×

मल्लिका शेरावत बर्थडे: इन 20 खास बातों से जानें एयरहोस्टेस से लेकर एक्ट्रेस बनने तक का सफर

Aditya Mishra
Published on: 24 Oct 2018 12:39 PM IST
मल्लिका शेरावत बर्थडे: इन 20 खास बातों से जानें एयरहोस्टेस से लेकर एक्ट्रेस बनने तक का सफर
X

मुंबई: बॉलीवुड में इंटीमेट सीन और चुंबन का दौर शुरू करने वाली हॉट एंड सेक्सी मल्लिका शेरावत आज अपना 42वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। मल्लिका ने साल 2003 में आई फिल्म 'ख्वाहिश' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में मल्लिका ने बोल्ड सीन देकर सनसनी मचा दी थी।

इस फिल्म में मल्लिका ने 17 किसिंग सीन दिए थे। मल्लिका अब बॉलीवुड ही नहीं इंटरनेशनल स्टार भी बन चुकी हैं। तो आइये जानते है मल्लिका शेरावत के जीवन से जुड़ी 20 खास बातें। जिनके बारें में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।

मल्लिका शेरावत के जीवन से जुड़ी ये खास बातें नहीं जानते होंगे आप

1. मल्लिका शेरावत का बचपन का नाम रीमा लांबा है। वह हरियाणा के हिसार जिले के एक छोटे गांव मोथ में पैदा हुई थी।

2. वह एक जाट परिवार से ताल्लुक रखती है। उनके परिवार में फिल्मों में करने को अच्छा नहीं माना जाता है।

3. मल्लिका शेरावत के पिता का नाम मुकेश कुमार लांबा है। शेरावत मल्लिका की मां का शादी से पहले का सरनेम था जिसे मल्लिका ने अपना लिया।

4. शेरावत सरनेम रख लेने के पीछे मल्लिका कहती है कि उनकी मां ने उनका हर कदम पर साथ दिया और अपनी मां का सरनेम अपना लेने में उन्हें गर्व है।

5. मल्लिका शेरावत ने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से फिलॉसफी में ग्रेज्युएशन किया है।

ये भी पढ़ें...OMG: मल्लिका शेरावत ने की एक फोटो शेयर, लोगों ने कर दिए कई सवाल

6. मल्लिका फिल्मों में आने से पहले एयर होस्टेस थीं। इसके बाद वह मॉडलिंग की तरफ मुड़ गईं और बाद में उन्होंने फिल्मों में कदम रखा ।

7. मल्लिका ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अमिताभ बच्चन के साथ बीपीएल और शाहरूख खान के साथ सैंट्रो का एड किया था।

8. पहली फिल्म करने से पहले निर्मल पांडे के म्यूजिक वीडियो 'मार डाला' और सुरजीत बिंद्राकिया के वीडियो 'लक तुनो' में नजर आ चुकी थीं।

9. करीना -तुषार कपूर स्टारकास्ट वाली फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' में मल्लिका का नाम रीमा लांबा लिखा गया था।

10. ख्वाहिश फिल्मों से मल्लिका को चर्चा मिली क्योंकि इस फिल्म में उन्होंने इंटीमेट सीन किये थे।

11. उसे बॉलीवुड में पहचान ‘मर्डर' मूवी से मिली जो हॉलीवुड फिल्म 'अनफैथफुल' का रीमेक थी।

12. फिल्म मर्डर के लिए मल्लिका को जी बेस्ट सिने अवार्ड के लिए नामांकित किया गया था।

13. अपनी हॉलीवुड फिल्मों की पारी में, मल्लिका ने इंटरनेशनल स्टार जैकी चैन के साथ फिल्म मिथ काम किया था। इसमें उनकी भूमिका एक भारतीय लड़की की थी जो जैकी चैन के पात्र को एक नदी में से बचाती है।

14. मिथ के प्रमोशन के लिए, मल्लिका कान फिल्म फेस्टीवल में गई थीं जहां टाइम मैग्जीन के रिचर्ड कोर्लिस ने उन्हें उभरती हुई अभिनेत्री बताया था।

15. 2012 में मल्लिका शेरावत, अमेरिका के पॉप स्टार ब्रुनो मार्स के साथ पैरोडी वीडियो साल्ट एन पैपा वाटा मैन फॉर द कॉमेडी में नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें...फ्रांस से मल्लिका ने किए PHOTOS शेयर, दिखा हॉट और बोल्ड अंदाज

16. 2013 में, मल्लिका शेरावत का कार्यक्रम बैचलोरेट इंडिया टीवी पर आया था। इस कार्यक्रम के माध्यम से मल्लिका स्वयं के लिए सही वर की तलाश कर रही थीं।

17. मल्लिका 24 अक्टूबर 1976 को पैदा हुईं परंतु वह हमेशा अपनी उम्र गलत बताने को लेकर सुर्खियां बनाती रही हैं।

18. फिल्मी दुनिया में अपने लिए जगह बनाते हुए मल्लिका ने हमेशा कहा कि उनका परिवार बेहद पारंपरिक है जबकि उनके परिवार ने कहा कि मल्लिका ने अपनी एक खास इमेज बनाने के लिए ऐसी बातें फैलाईं।

19. साल 2000 में मल्लिका शेरावत ने जेट एयरवेज के पायलट करन सिंह गिल से शादी की थी। जिनके साथ उनका तलाक हो गया।

20. मल्लिका शेरावत को प्रसिद्ध प्लेबॉय मैगजीन के कवर पर न्यूड पोज करने का ऑफर मिला था। जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। ऐसा करने वाली वह पहली इंडियन एक्ट्रेस थीं।

ये भी पढ़ें...मल्लिका शेरावत ने ट्वीट कर निकाला गुस्सा, कहा-प्लीज गलत अफवाह न फैलाएं

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story