×

श्रीसंत ने Bigg Boss पर निकाला गुस्सा, शो को बताया घटिया

Manali Rastogi
Published on: 27 Oct 2018 9:44 AM IST
श्रीसंत ने Bigg Boss पर निकाला गुस्सा, शो को बताया घटिया
X

मुंबई: क्रिकेटर श्रीसंत बिग बॉस के घर में काफी बवाल मचा रहे हैं। अभी ताजा मामला उनके जेल भेजे जाने का है, जिसपर गुस्सैल श्रीसंत ने खूब हंगामा मचाया।

यह भी पढ़ें: INDvJPN: चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल-आक्रामक हॉकी खेलेगी आज भारतीय टीम

बता दें, श्रीसंत, शिवाशीष और जसलीन को इस हफ्ते घरवालों ने आपसी सहमति से काल कोठरी की सजा सुनाई गई, जिसपर श्रीसंत गुस्सा हो गए। उन्होंने अब जेल जाने से मना कर दिया है। यही नहीं, जसलीन ने भी जेल जानें से मना कर दिया है।

यह भी पढ़ें: पुणे वनडे: बुमराह, भुवनेश्वर की वापसी से मजबूत होगी भारतीय टीम

बाद में जब शिवाशीष ने श्रीसंत को किसी तरह मनाया तो वो जेल जाने के लिए मान गए लेकिन जेल के अंदर जाते ही श्रीसंत ने अपना माइक फेंक दिया। फिर वो बिग बॉस को खरी-खोटी सुनाने लगते हैं। यही नहीं, श्रीसंत ने इस दौरान बिग बॉस के शो को घटिया तक बता दिया। तब उनकी सुरभि से भी लड़ाई होती है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान, टी-20 टीम से बाहर धोनी

लड़ाई के बाद श्रीसंत ने जेल तोड़कर घर से भागने की कोशिश भी की। अब इस मामले में देखना ये है कि आखिर वीकेंड के वार में सलमान खान श्रीसंत के इस बिगड़ैल रवैये पर क्या एक्शन लेते हैं। वहीं, श्रीसंत ने साफ़ कह दिया है कि जब उन्होंने कोई गलती नहीं की तो वो जेल क्यों जाएंगे।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story