×

बेटी खुशी के डांस ऑडिशन को लेकर एक्ट्रेस श्रीदेवी ने किया खुलासा, बोली-

By
Published on: 2 July 2017 12:32 PM IST
बेटी खुशी के डांस ऑडिशन को लेकर एक्ट्रेस श्रीदेवी ने किया खुलासा, बोली-
X

नई दिल्ली: श्रीदेवी कपूर ने अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर के एक डांस आधारित शो के लिए ऑडिशन देने की अफवाहों को निराधार बताया है।

इस हफ्ते की शुरुआत में, खबर आई थी कि खुशी ने डांस निर्देशक एवं फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा के 'डांस प्लस' शो के लिए ऑडिशन दिया है, लेकिन श्रीदेवी ने इसे गलत खबर बताया है।

यहां अपनी आगामी फिल्म 'मॉम' के प्रचार के दौरान श्रीदेवी ने कहा, "खुशी किसी भी डांस क्लास या किसी शो में हिस्सा नहीं ले रही हैं। यह खबर किसी भी तरह से सही नहीं है। हमें आश्चर्य है कि यह खबर कहां से आई।"

एक जमाने में शीर्ष अभिनेत्री रहीं श्रीदेवी ने कहा, "इस अफवाह के अगले दिन हम इस पर हंस रहे थे। मेरी बेटी आई और कहा, मां यह खबर कहां से आई?"

श्रीदेवी की बड़ी बेटी के बॉलीवुड में डेब्यू पर दो बेटियों की मां ने कहा, "जब यह होगा, आप जान जाओगे।"

बेटियों के प्रति अपने व्यवहार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "मैं किसी मालकिन की तरह हुक्म चलाने वाली नहीं हूं, बल्कि बहुत ही रक्षात्मक हूं। हम दोस्त की तरह ज्यादा हैं, जो आपस में सब कुछ साझा एवं बातचीत करते हैं।"



Next Story