×

इस तरह नजर आई श्रीदेवी की बेटियां, मां के प्रेयरमीट के लिए गई चेन्नई

suman
Published on: 11 March 2018 10:55 AM IST
इस तरह नजर आई श्रीदेवी की बेटियां, मां के प्रेयरमीट के लिए गई चेन्नई
X

मुंबई:बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी के लिए चेन्नई में एक प्रेयर मीट का आयोजन किया गया है, जिसमें शामिल होने के लिए उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर चेन्नई रवाना हो गई । ये तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट पर तब ली गईं, जब खुशी और जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी की आत्मा की शांति के लिए प्रेयर मीट में शामिल होने चेन्नई जा रही थीं। खबरों की मानें तो चेन्नई में श्रीदेवी के लिए इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बोनी कपूर और उनकी बेटियों ने मिलकर प्लान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये श्रद्धांजलि सभा चेन्नई के होटल क्राउन प्लाजा में रखी गई हैखबर है कि चेन्नई में रखी गई। इस श्रद्धांजलि सभा में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैंएयरपोर्ट पर जाह्नवी और खुशी दोनों का चेहरा काफी मुरझाया हुआ लग रहा था। मां के गुज़र जाने का गम दोनों बेटियों के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था। इस दौरान जहां खुशी ने ब्लैक रंग के कपड़े पहने हुए थे, तो वहीं जाह्नवी सफेद रंग की टी शर्ट और जींस में नजर आईं।

suman

suman

Next Story