×

श्रीदेवी की मौत पर 'बाथटब रिपोर्टिंग' से भड़के बॉलीवुड 'CELEBS', बोले- 'बंद करो चैनल'

Charu Khare
Published on: 28 Feb 2018 4:50 PM IST
श्रीदेवी की मौत पर बाथटब रिपोर्टिंग से भड़के बॉलीवुड CELEBS, बोले- बंद करो चैनल
X

मुंबई। श्रीदेवी की मौत के बाद से टीवी मीडिया लगातार उनसे जुडी सनसनीखेज खबरें दिखा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि श्रीदेवी की मौत को लेकर कई टीवी चैनलों पर बाथटब रिपोर्टिंग भी की गई। जिसके बाद सेलेब्स के सब्र का बांध टूट गया और फरहान अख्तर, विघा बालन समेत कई बॉलिवुड स्टार्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने इन चैनलों के प्रति ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया।



जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपने ट्वीट में मीडिया से, उन्हें शान्ति से रहने देने की अपील की, तो वहीँ फरहान अख्तर ने ट्वीट किया, ' इतने निचले स्तर पर जाने की जरूरत नहीं है।'



इसके बाद बिग-बी ने ट्वीट किया- , 'मोहब्बत की तरफ वापस आओ, यही कायम रहती है।'



वहीँ, बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल 'हेमा मालिनी' ने 'श्रीदेवी की मौत की बेसमय जांच या उनके गुजर जाने पर उनका अनादर न करने की अपील की व जिस सम्मान की वो हकदार है, उसके साथ ही उन्हें अंतिम विदाई देने की गुजारिश की।



एक्टर सोनू सूद ने लिखा, 'एक लीजेंड जिसने अपनी जिंदगी खो दी है उसके बारे में बड़े मीडिया चैनलों पर इस तरह की खबरें चल रहीं है इस पर मुझे आश्चर्य है। क्या ये लोग शांति से सो सकते हैं? शर्मिंदा हूं ऐसे समय में रिपोर्टिंग का स्तर इस तरह से देख रहा हूं, शर्म आनी चाहिए, उन्हें शांति दें।'



वहीँ, डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने लिखा, 'नहीं जानते कि श्रीदेवी की मौत या मीडिया द्वारा परोसा जा रहा पागलपन कौन सी बड़ी त्रासदी है। मैं आशा करता हूं कि बोनी साहब आप ठीक हों।'



उधर, एक्टर रोहित राय ने ट्वीट किया कि जिस तरह से टीवी चैनलों पर श्रीदेवी को लेकर खबरें चल रहीं हैं, बेहद दुखद है। लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं ऐसे में श्रीदेवी जी सॉरी, ये लोग आपको शांति नहीं मिलने देंगे।





Charu Khare

Charu Khare

Next Story