×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Srikanth Review: राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत देख मिलेगी आपको प्रेरणा

Srikanth Movie Review In Hindi: राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फिल्म श्रीकांत जोकि एक रियल लाइफ बेस्ड स्टोरी है, चलिए जानते है, कैसी है फिल्म.

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 9 May 2024 7:25 PM IST (Updated on: 10 May 2024 4:35 PM IST)
Srikanth Movie Review In Hindi
X

Srikanth Movie Review

Srikanth Movie Review: राजुकमार राव (Rajkumar Rao) की इस साल की सबसे चर्चित फिल्म Srikanth जोकि इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ हैं, तबसे फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म दृष्टिबाधित भारतीय उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित है। जिन्होंने बोलैंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की थी। फिल्म में Rajkumar Rao की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई है। राजकुमार राव की फिल्म Srikanth कल यानि 10 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म देखने से पहले जान लीजिए कैसी हैं Rajkumar Rao की फिल्म Srikanth

श्रीकांत मूवी रिव्यू (Srikanth Movie Review In Hindi)-

श्रीकांत फिल्म (Srikanth Movie) में राजकुमार राव कहते है- - मैं अंधा जरूर हूं, पर मैं देख सकता हूं... सपने... और सपने मैं बहुत बड़े देखता हूं। राजकुमार राव की फिल्म Srikanth बायोपिक जॉनर है। इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे 2 मिनट है। यदि हम फिल्म के रेटिंग की बात करें तो जिस तरह से राजकुमार राव ने इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की हैं और Srikanth Bolla की जीवनी को बड़े पर्दे पर दर्शाया है। अपने आप में ही काबिले तारीफ है।

फिल्म की कहानी जबरदस्त हैं, इसमें किसी प्रकार का शक नहीं है। असल जिंदगी में एक नेत्रहीन कैसे बात करते हैं, आँखों की मूवमेंट कैसी होती हैं, राजकुमार राव ने बखूबी से निभाया है। तो वहीं इनके दोस्त के किरदार में शरद केलकर ने काबिले तारीफ कार्य किया है। इसके अलावा ज्योतिका ने Srikanth Movie में टीचर का किरदार निभाया है। उन्होंने इस भूमिका को बखूबी निभाया है। इसके अलावा एलाया एफ ने Srikanth की पत्नि का किरदार भी काफी बेहतरीन तरीके से निभाया है। तो वहीं मिसाइल मैन यानि Dr. APJ Abdul Kalam के किरदार में जमील खान का काम भी बेहतरीन है।

इस फिल्म का डायरेक्शन तुषार हीरानंदानी ने किया है। आमतौर पर फिल्म में इमोशनल किरदार होते हैं। लेकिन राजुकमार राव की फिल्म Srikanth को देखने के बाद आपको दया नहीं प्रेरणा मिलेगी। फिल्म में Srikanth Bolla का संघर्ष तो दिखाया गया है लेकिन इसे काफी पॉजीटिव अंदाज में निभाया है। फिल्म में किरदारों के अलावा डायलॉग भी काफी बेहतरीन हैं। कुल मिलाकर Srikanth Bolla की बॉयोपिक को काफी बेहतरीन तरीके से बड़े पर्दे पर दर्शाया गया है।

श्रीकांत मूवी कास्ट (Srikanth Movie Cast)-

श्रीकांत फिल्म (Shrikanth Movie) में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के अलावा अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर अहम किरदारों में नजर आएंगे। तो वहीं श्रीकांत मूवी (Srikanth Movie) को जगदीप सिद्धू और सुमित पुरोहित ने लिखा है।

श्रीकांत मूवी स्टोरी (Srikanth Movie Story)-

श्रीकांत मूवी की कहानी (Srikanth Movie Story) एक ऐसे युवक की कहानी है, जिसने अपने नेत्रहीनता को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया और अपनी मेहनत से एक सफल उद्योगपति बन गए। ये एक रियल लाइफ बेस्ड स्टोरी ((Srikanth Film Story) है। इस फिल्म की कहानी से आपको उद्योग जगत के एक ऐसे उद्योगपति के बारे में जानने का मौका मिलेगा। जो कितने ही लोगो के लिए आदर्श है।

श्रीकांत भोला कौन हैं (Who Is Srikanth Bholla)-

साल 1991 में आंध्र प्रदेश के Seetharamapuram में जन्मे श्रीकांत (Srikanth Bholla) बोला पैदाइशी विजुअली इम्पेयर्ड पर्सन हैं। यह पहले इंटरनेशनल विजुअली इम्पेयर्ड स्टूडेंट रहे हैं, जिन्होंने Massachusetts Institute of Technology में पढ़ाई की हैं। श्रीकांत (Srikanth Bholla) ने 12 साल की उम्र में साइंस पढ़ने की इच्छा व्यक्त की थी। उन्हें (Srikanth Bholla) ये करने नहीं दिया गया, जिसके बाद भोला ने कोर्ट में केस दाखिल किया। 6 महीने बाद उनको पढ़ाई करने की अनुमति मिल गई। जिसके बाद उन्होंने 12वीं में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

जिसके बाद उनको आईआईटी में पढ़ने की अनुमति ना मिलने पर उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर पढ़ाई की, अमेरिका में उनको बहुत अवसर मिले लेकिन भोला (Srikanth Bholla) ने उनको ठुकरा दिया क्योकि भोला (Srikanth Bholla) कुछ और ही करना चाहते थे। और आज वो भारत के प्रसिद्ध उद्योगपितयों में से एक हैं। आज वो (Srikanth Bholla) अपनी कंपनी में विकलांगो को भी नौकरियाँ प्रदान करते हैं। 2018 में उनकी कंपनी का टर्नओवर 180 करोड़ था।



\
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story