करण ने किया प्रज्ञा को डेट पर इनवाइट, किसी खास के लिए इस एक्ट्रेस ने कहा -SORRY | News Track in Hindi
×

करण ने किया प्रज्ञा को डेट पर इनवाइट, किसी खास के लिए इस एक्ट्रेस ने कहा -SORRY

suman
Published on: 18 April 2017 10:16 AM
करण ने किया प्रज्ञा को डेट पर इनवाइट, किसी खास के लिए इस एक्ट्रेस ने कहा -SORRY
X

मुंबई: कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा ऊर्फ श्रीति झा और एक्टर कुणाल कपूर के बीच अफेयर की खबरें आए दिन आती रहती है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। खबरों के अनुसार लेकिन अभी हाल में श्रीति ने कुणाल के प्रपोजल को ठुकरा दिया। हुआ ये कि करण ने श्रीति को डेट पर इनवाइट किया तो श्रीति ने किसी खास को डेट के लिए करण को मना कर दिया।

आगे...



खबरों की माने तो ना तुम बोले ना मैंने कुछ कहा। सीरियल के एक्टर कुणाल कपूर लंबे समय से टीवी एक्ट्रेस श्रीती झा को डेट कर रहे हैं। हाल ही में जब कुणाल ने श्रीती को डेट पर बुलाया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वह नहीं आ सकतीं, क्योंकि वह किसी और को हां कर चुकी है।

आगे...

कुणाल ने श्रीती को कैंडल लाइट डिनर के लिए ट्वीट किया। कुणाल के ट्वीट का जवाब देते हुए श्रीती ने कहा, सॉरी, उन्हें किसी और ने कहा है और वे पहले ही हां कर चुकी है। कुणाल और श्रीति अक्सर एक-दूसरे के साथ हॉलिडे एंज्वॉय करते हैं। लेकिन अभी तक दोनों ने अपने अफेयर पर कुछ भी खुलकर नहीं बोला है।



suman

suman

Next Story