×

शाहरुख बोले-हर साल राखी पर दीदी की शुभकामना का इंतजार करता हूं

Rishi
Published on: 6 Aug 2017 4:13 PM IST
शाहरुख बोले-हर साल राखी पर दीदी की शुभकामना का इंतजार करता हूं
X

कोलकाता : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि वह हर साल राखी के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शुभकामनाओं का इंतजार करते हैं। शाहरुख ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रचार के दौरान यहां कहा, "हर साल मैं एक खास शुभकामना का इंतजार करता हूं। दीदी मुझे हर साल रक्षाबंधन वाले दिन बधाई देती हैं। मैं इस साल भी उनके फोन का इंतजार कर रहा हूं।"

शाहरुख यहां अनुष्का शर्मा और निर्देशक इम्तियाज के साथ उपस्थित थे।

ये भी देखें:अलगाववादी नेता शब्बीर शाह का सहयोगी श्रीनगर से गिरफ्तार

उन्होंने कहा, "कोलकाता पहुंचने के बाद मुझे उनसे बात करने का मौका नहीं मिला। मैं कल सुबह ही उन्हें फोन करूंगा।"

शाहरुख को कोलकाता यात्रा के दौरान चोट लग गई थी।

शाहरुख ने संवाददाताओं से कहा, "अब मैं ठीक हूं।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story