×

प्रभास को नहीं बल्कि इस शख्स को दी गई 'बाहुबली' की खानदानी तलवार, जानिए क्या रही वजह?

By
Published on: 17 March 2017 12:26 PM IST
प्रभास को नहीं बल्कि इस शख्स को दी गई बाहुबली की खानदानी तलवार, जानिए क्या रही वजह?
X

मुंबई: जिस फिल्म का लोग करीब 2 साल से इंतजार कर रहे थे, उसका ट्रेलर आते ही जैसे धूम सी मच गई है। जी हां, डायरेक्टर राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बाहुबली: द कॉनक्लूजन' के ट्रेलर को रिलीज होने के बाद इसे 2 करोड़ 30 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस फिल्म के पहले भाग ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ में लास्ट में दिखाया गया था कि कटप्पा बाहुबली के शरीर में तलवार घुसेड़ कर उसे मार देता है और वह एक खानदानी तलवार होती है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि डायरेक्टर राजामौली ने यह खानदानी तलवार ट्रेलर लॉन्च के टाइम पर प्रभास के बजाय करण जौहर को दी। अरे परेशान होने के जरूरत नहीं है, ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि करण जौहर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और इसी वजह से उन्होंने करण को फिल्म की एक निशानी दी है।

बता दें कि यह वही तलवार है, जिसे कटप्पा ने बाहुबली को मारने के लिए यूज किया था।

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एक्टर प्रभास, राणा दग्गुबत्ती सहित कई लोग मौजूद थे। इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी भी है और यह 28 अप्रैल को रिलीज होगी।

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'बाहुबली: द कॉनक्लूजन' का दमदार ट्रेलर



Next Story