×

Baahubali Crown Of Blood: बाहुबली 3 थिएटर्स में नहीं इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज

Baahubali: Crown of Blood Trailer : एसएस राजामौली की Baahubali: Crown of Blood इस बार सिनेमाघरों में नहीं, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज.

Shikha Tiwari
Published on: 7 May 2024 11:15 PM IST (Updated on: 7 May 2024 11:14 PM IST)
Baahubali Crown Of Blood
X

Baahubali Crown Of Blood 

Baahubali Crown Of Blood Animated Series: कुछ दिन पहले ही एसएस राजामौली ने बताया था कि वो बाहुबली की एनिमटेड सीरीज लेकर आ रहे हैं। जिसका नाम होगा Baahubali Crown Of Blood जिसके बाद से दर्शकों को इस एनिमेटेड सीरीज के रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार था। और दर्शक जानना चाहते थे कि Baahubali Crown Of Blood कहाँ पर और कब रिलीज होगी। और इस एनिमेटेड सीरीज में क्या खास होने वाला है। बाहुबली क्राउन ऑफ ब्लड को दर्शक Baahubali 3 कहकर भी पुकार रहे हैं। लेकिन हम आपको बता दे कि ये Baahubali 3 नहीं हैं। बल्कि ये बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड जैसी रोमांचक कहानियों के साथ एनीमेशन शैली का विस्तार करने को लेकर उत्साह व्यक्त किया है। चलिए जानते हैं कि Baahubali Crown Of Blood कब और कहाँ रिलीज होगी।

बाहुबली क्राउन ऑफ ब्लड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कब होगी रिलीज (Baahubali Crown Of Blood Disney+Hotstar Release Date)-

भारत की लोकप्रिय फिल्म बाहुबली एक बार फिर से कर रही हैं वापसी लेकिन इस बार फिल्म में प्रभास नहीं नजर आएंगे। बता दे कि बाहुबली के मेकर्स बाहुबली का एनिमेटेड सीरीज लेकर आ रहे हैं। जिसका नाम होगा Baahubali Crown Of Blood जोकि ग्राफिक इंडिया और अर्का मीडियावर्क्स प्रोडक्शन, "बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड" राजामौली और शरद देवराजन द्वारा बनाई गई है, राजामौली, देवराजन और शोबू यारलागड्डा द्वारा निर्मित और जीवन जे. कांग और नवीन जॉन द्वारा निर्देशित और निर्मित है।

बता दे कि इससे पहले अरका और ग्राफिक इंडिया द्वारा निर्मित एनिमेटेड सीरीज़ "बाहुबली: द लॉस्ट लीजेंड्स" के पांच सीज़न अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किए गए थे। लेकिन अब Baahubali Crown Of Blood अमेजॉन प्राइम वीडियो की जगह Disney + Hotstar पर रिलीज होने को तैयार है। एसएस राजामौली, शरद देवराजन, Disney+Hotstar, अर्का मीडियावर्क्स व ग्राफिक इंडिया बाहुबली की दुनिया के इस नए अध्याय को एक एनिमेटेड प्रारूप में ला रहे हैं। जो प्रशंसकों व नए दर्शकों को बाहुबली की दुनिया से परिचित कराएगा। 17 मई 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

बाहुबली क्राउन ऑफ ब्लड की कहानी क्या होगी (Baahubali Crown Of Blood Story In Hindi)-

बाहुबली क्राउन ऑफ ब्लड (Baahubali Crown Of Blood) एक एनिमेटेड सीरीज हैं, जिसकी कहानी के बारे में बात करते हुए एसएस राजामौली ने बताया कि फिल्म की कहानी पहली बार बाहुबली व भल्लादेव के जीवम में कई अज्ञात मोड़ो को उजागर करेगी और लंबे समय से भुलाए गए एक काले रहस्य को उजागर करेगी क्योकि दोनों भाइयों को महिष्मती को बचाना होगा। हम बाहुबली के प्रशंसकों के लिए इस नए अध्याय को पेश करते हुए और इस कहानी को एक एनिमेटेड रूप में लाकर बहुत खुश हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story