×

Mahesh Babhu और SS Rajamouli की फिल्म SSMB 29 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर

Mahesh Babu SS Rajamouli Movie SSMB 29 Update: एसएसएमबी 29 फिल्म को लेकर एसएस राजामौली ने फिल्म से जुड़ा एक अहम अपडेट दिया है।

Shikha Tiwari
Published on: 4 April 2025 1:50 PM IST
Mahesh Babu Priyanka Chopra Movie
X

Mahesh Babu SS Rajamouli Movie Only One Part (Image Credit- Social Media)

Mahesh Babu SS Rajamouli Movie: काफी समय से ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि RRR के निर्देशक एसएस राजामौली अब महेश बाबू के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है। तो वहीं इस फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया जाएगा। फिल्म को लेकर दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित भी हैं तो वहीं अब जाकर इस फिल्म को लेकर एक ऐसी रिपोर्ट आई है जो फैंस को खुश करने के साथ ही साथ दुखी भी कर सकती है।

महेश बाबू और एसएस राजामौली की फिल्म नहीं बनेगी दो पार्ट में (Mahesh Babhu SS Rajamouli Movie SSMB 29 Update)-

एसएस राजामौली की फिल्म जिसमें महेश बाबू, प्रियंका चोपडा और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं। मीडिया रिपोर्ट कि माने तो यह फिल्म काशी की पृष्ठभूमि पर आधारित है और 2027 की गर्मियों में बड़े पर्दे पर आएगी। जिसका मैराथन शेड्यूल 2026 के मध्य तक चलेगा। जबकि शूटिंग जोरों पर चल रही है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार SSMB 29 को एसएस राजामौली दो भागों में नहीं रिलीज करना चाहते हैं। रिपोर्ट की मानें तो एसएस राजामौली ने सभी मानदंडों को तोड़ने और कहानियों को ऐसे प्रारूप में सुनाने में दृढ़ विश्वास रखते हैं। जो दर्शकों का ध्यान खींचे। उन्होंने बाहुबली के साथ एक ही कहानी को दो भागों में सुनाने का चलन शुरू किया और अब SSMB 29 जिनती विशाल कहानी को एक ही भाग में ढ़ालकर फिल्म को एक नया रूप देना चाहते हैं। एसएसआर को लगता है कि दो भाग की कहानी का बहुत सारे फिल्म निर्मताओं द्वारा दुरूप्रयोग किया जा रहा है। जहाँ मौद्रिक लाभ के लिए परियोजनाओं को खींचा जाता है। वह एक-भाग की कहानी कहने के प्रारूप में अपनी पटकथा का पुनर्गठन करके चूहे की दौड़ से बाहर निकल रहे हैं। आरआरआर की तरह यह भी 3 घंटे और 30 मिनट के रनटाइम के साथ रिलीज होगी। इसे एकल फिल्म के रूप में बनाने का निर्णय बहुत पहले लिया गया था और पटकथा संरचना को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। वह कहानी को खींचना नहीं चाहता है। सही शुरूआत, मध्य और अंत सही नोट्स पर है।

तो वहीं रिपोर्ट की मानें तो एसएसआर की फिल्म अब तक की उनकी सबसे लम्बी फिल्म हो सकती है। लेकिन इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह पहले फ्रेम से लेकर आखिरी फ्रेम तक ध्यान खींचे रखे। सूत्र ने कहा," यह स्तरित कहानी है, जिसमें वास्तविक और पौराणिक कथाओं को कल्पना और रोमांच के साथ मिलाया गया है। उन्होंने पहले ही कुछ महत्वपूर्ण क्षणों की शूटिंग कर ली है। और जल्द ही फिल्म फुटेज से युक्त एक उचित 2 मिनट के वीडियो के साथ फिल्म के घोषणा करने की योजना बनाई जा रीह हैं। जिसपर अभी पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story