TRENDING TAGS :
Star Plus के सीरियल्स में हुआ बड़ा बदलाव, 7 दिन नहीं होगा टेलीकास्ट, पढ़ें डिटेल
Star Plus TV Shows: स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे सीरियल्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन दर्शक निराश हो सकते हैं, आइए बताते हैं।
Star Plus Serials: स्टार प्लस टीवी की दुनिया का एक टॉप चैनल माना जाता है, जी हां! इस चैनल पर कई ऐसे हिट शो आते हैं, जिसके दर्शक दीवाने बन चुके हैं। यदि हम कहें कि यह देश का सर्वाधिक देखा जाना वाला चैनल है तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा, क्योंकि इस पर ऐसे सीरियल्स आते हैं, जो टीआरपी में भी बाकी के चैनलों से सबसे ऊपर रहते हैं। वहीं अब स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे सीरियल्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन दर्शक निराश हो सकते हैं, आइए बताते हैं।
7 दिन टेलीकास्ट नहीं होगा शो (Star Plus TV Shows)
बता दें कि स्टार प्लस पर सभी शोज (Star Plus Top Shows) सातों दिन टेलीकास्ट होते हैं, मतलब कि दर्शकों को हफ्तों में सातों दिन उनके फेवरेट शो का नया एपिसोड (Star Plus Serials TRP) देखने को मिलता है, लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक सभी शो 7 दिन टेलीकास्ट नहीं होंगे, जी हां! अब से दर्शक सिर्फ 5 दिन ही शो की देख सकेंगे, यानी कि सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक। शनिवार और रविवार को शो का नया एपिसोड टेलीकास्ट नहीं होगा।
बता दें कि कुछ सालों पहले तक सभी शोज सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक ही टेलीकास्ट होते थे, लेकिन कुछ सालों पहले ही अनाउंस किया गया था कि अब से सभी शोज हफ्ते के सातों दिन टेलीकास्ट होंगे, वहीं फिर खबर आ रही है कि अब से शो सिर्फ 5 दिन टेलीकास्ट होगा। हालांकि अब तक चैनल द्वारा इस खबर पर मुहर नहीं लगाई गई है, लेकिन टीवी गलियारों में यह खबर फैल गई है। वहीं सुनने में यह भी आ रहा है कि यह प्रक्रिया मार्च महीने से शुरू की जाएगी, यानी कि जनवरी और फरवरी महीने में दर्शक हफ्ते के 7 दिन शो देख पाएंगे, मार्च से सिर्फ 5 दिन शो का नया एपिसोड प्रसारित होगा।