×

स्टार स्क्रीन अवार्ड 2016: पिंक-नीरजा ने मारी बाजी, तो सेलेब्स ने बिखेरे रेड कारपेट पर जलवे

By
Published on: 5 Dec 2016 11:54 AM IST
स्टार स्क्रीन अवार्ड 2016: पिंक-नीरजा ने मारी बाजी, तो सेलेब्स ने बिखेरे रेड कारपेट पर जलवे
X

star-awards

मुंबई: दिसंबर का महीना आते ही टेलीवुड की दुनिया में अवार्ड शोज की भरमार हो जाती है। स्टार्स को उनकी मूवी और और सीरियल्स के लिए अलग-अलग कैटेगरी के अवार्ड दिए जाते हैं। इस बार भी स्टार स्क्रीन अवार्ड्स सेरेमनी की की पूरी तैयारी हो चुकी है। इस बार यह अवार्ड शो दबंग सलमान खान और बादशाह शाहरुख खान होस्ट करेंगे। खबरों की मानें तो इन दोनों की होस्टिंग के लिए फनी डायलॉग तैयार हैं। शाहरुख़ खान और सलमान खान की होस्टिंग का फनी अंदाज ऑडियंस को गुदगुदाने पर मजबूर कर देगा।

आगे की स्लाइड में जानिए किन-किन सेलेबस ने बिखेरे जलवे

star-awards

बता दें कि स्टार स्क्रीन अवार्ड्स में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने रेड कारपेट पर अपने जलवे बिखेरे।

आगे की स्लाइड में जानिए कब प्रसारित होगा यह अवार्ड शो

star-awards

बताया जा रहा है कि इस साल अव्रार्ड्स सेरेमनी की शुरुआत 25 दिसंबर से होगी। जब साल की पहली अवार्ड सेरेमनी 'स्टार स्क्रीन' टीवी चैनल पर प्रसारित होगी। स्टार पर आने वाले इन अवार्ड्स की शूटिंग हो चुकी है, जिसके एक सेगमेंट को करण सिंह ग्रोवर और करण जौहर ने होस्ट किया।

आगे की स्लाइड में जानिए किन किन फिल्मों को मिले हैं अवार्ड

star-awards

इस अवार्ड सेरेमनी में इस साल तीन फिल्मों ने बाजी मारी है, जिनमें अमिताभ बच्चन की ‘पिंक’, करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और सोनम कपूर की राम माधवानी निर्देशित ‘नीरजा' हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए पिंक को कितने अवार्ड मिले

star-awards

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर ‘पिंक’ फिल्म को बेस्ट डायलॉग (रितेश शाह) और बेस्ट एडिटिंग (आदित्य बनर्जी) का अवार्ड दिया गया।

आगे की स्लाइड में जानिए ऐ दिल है मुश्किल को कौन से अवार्ड मिले

star-awards

वहीं करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ ने बेस्ट सांग्स (अमिताभ भट्टाचार्य-ऐ दिल है मुश्किल), बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) अमित मिश्रा (बुलया), बेस्ट म्यूजीसियन (प्रीतम) के अवार्ड अपनी झोली में डाले।

आगे की स्लाइड में देखिए किन स्टार्स ने की शिरकत

star-awards

इतना ही नहीं इस मौके पर तमाम बॉलीवुड स्टार्स जैसे आलिया भट्ट, सुशांत सिंह राजपूत, दीपिका पादुकोण, हम कुरैशी, मनीषा कोईराला, कृति शैनन और ऋषि कपूर मौजूद रहे।

आगे की स्लाइड में देखिए इस अवार्ड सेरेमनी की अट्रैक्टिव फोटोज

star-awards

आगे की स्लाइड में देखिए इस अवार्ड सेरेमनी में हुमा कुरैशी का हॉट लुक

huma

आगे की स्लाइड में देखिए इस अवार्ड सेरेमनी में सोनाली बेंद्रे का हॉट लुक

sonali-bendre

आगे की स्लाइड में देखिए इस अवार्ड सेरेमनी में कृति शैनन का हॉट लुक

kriti-shanon

आगे की स्लाइड में देखिए इस अवार्ड सेरेमनी में बिपाशा बसु का हॉट लुक

bipasha-basu

आगे की स्लाइड में देखिए इस अवार्ड सेरेमनी में जरीन खान का हॉट लुक

zareen

आगे की स्लाइड में देखिए इस अवार्ड सेरेमनी में सुनिधि चौहान का हॉट लुक

sunidhi-kashyap

आगे की स्लाइड में देखिए इस अवार्ड सेरेमनी में तमन्ना भाटिया का हॉट लुक

tamanna

आगे की स्लाइड में देखिए इस अवार्ड सेरेमनी में हीरोज के जलवे

prateek

आगे की स्लाइड में देखिए जावेद अख्तर और शबाना आजमी की तस्वीर

javed-akhter-copy



Next Story