×

Stardom Web Series Update: आर्यन खान की स्टारड की शूटिंग हुई पूरी, जानिए कब होगी रिलीज

Stardom Web Series Release Date: शाहरूख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की वेब-सीरीज Stardom की शूटिंग पूरी हो चुकी है, चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी।

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 27 May 2024 12:25 PM GMT
Aryan Khan Stardom Web Series Release Date
X

Stardom Web Series Release Date 

Stardom Web Series Update: शाहरूख खान (Shahrukh Khan) के शहजादे आर्यन खान (Aryan Khan) हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है। इस समय वो अपनी अपकमिंग वेब-सीरीज स्टारडम (Stardom Web Series Aryan Khan) की वजह से चर्चा में है। बात दे कि शाहरूख खान की बेटी सुहाना के बाद अब शाहरूख खान के शहजादे Aryan Khan स्टारडम वेब-सीरीज के जरिए बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे है। इस वेब-सीरीज को लेकर चर्चा काफी दिनों से हो रही थी। इसके पीछे की वजह ना केवल आर्यन खान है अपितु इस फिल्म की कास्ट भी है क्योकि इस वेब-सीरीज में एक साथ कई सारे बॉलीवुड जगत के बड़े-बड़े सितारे नजर आएंगे। तो वहीं स्टारडम वेब-सीरीज (Stardom Web Series) Aryan Khan की पहली वेब-सीरीज (Stardom Web Series) के साथ ही साथ उनकी ये पहली निर्देशित वेब-सीरीज भी है, तो चलिए जानते है कब रिलीज होगी Stardom व इसके कास्ट के बारे में

आर्यन खान ने पूरी की स्टारडम की शूटिंग (Aryan Khan Stardom Web Series Shooting Update)-

आर्यन खान की फिल्म स्टारडम (Stardom Web Series) जोकि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित अपने शो स्टारडम की शूटिंगी पूरी कर चुकी है। पूरी कास्ट और क्रू ने रैप-अप पार्टी के साथ जश्न मनाया है। इस पार्टी में फिल्म की पूरी कास्ट व क्रू मौजूद थी। आर्यन के काम को स्क्रीन पर देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं।

आर्यन खान स्टारडम वेब-सीरीज रिलीड डेट (Stardom Web Series Release Date)-

शाहरूख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) द्वारा निर्देशित वेब-सीरीज स्टारडम काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। क्योकि ये शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान (Shahrukh Khan Son Aryan Khan) की ये पहली निर्देशित फिल्म है, स्टारडम वेब-सीरीज (Stardom Web Series Aryan Khan) इसलिए भी काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है क्योकि इस वेब-सीरीज (Stardom Web Series Release Date) में एक साथ कई सारे बॉलीवुड सितारे भी नजर आने वाले है। स्टारडम वेब-सीरीज (Stardom Web Series Aaryan Khan) के निर्माण का कार्य पिछले साल जुलाई से ही शुरू हो गया था। जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब फिल्म के डबिंग का कार्य चल रहा है। खबरो कि माने तो आर्यन खान की वेब-सीरीज स्टारडम इस साल यानि 2024 के अंत (Stardom Web Series Aryan Khan Release Date) तक रिलीज हो सकती है।

स्टारडम वेब-सीरीज कास्ट (Stardom Web Series Cast)-

बता दे कि स्टारडम वेब-सीरीज (Cast Of Stardom Web Series) में बॉबी देओल (Boby Deol) एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे शाहरूख खान, रणवीर कपूर, रणवीर सिंह, करण जौहर कैमियों करते हुए नजर आएंगे। स्टारडम का नेतृत्व लालवानी कर रहे है, तो वहीं रेड चीलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है, जिसमें आर्यन खान निर्देशन (Stardom Director) का कार्य कर रहे है। तो वहीं फिल्म में 50 से ज्यादा बॉलीवुड स्टार कैमियो किरदार में नजर आएंगे। ये पहली बार हुआ है, जब किसी फिल्म में इतने स्टार साथ में नजर आएंगे।

स्टारडम वेब-सीरीज स्टोरी (Stardom Web Series Story)-

स्टारडम एक समसामयिक नाटक है, जो शोबिज की ग्लैमरस लेकिन उथल-पुथल भरी दुनिया की झलक पेश करता है। दिल्ली के बच्चे की कहानी है। जो इंडस्ट्री में सफलता हासिल करना चाहता है और इसकी कहानी उसके पिता सुपरस्टार शाहरूख खान से प्रेरित है। इस फिल्म में बॉबी देओल महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Education Content Writer

Education Content Writer

Next Story