TRENDING TAGS :
शाहरुख की इस हरकत से परेशान हो उठीं कटरीना, अजीब है वजह...
मुंबई| बॉलीवुड सितारा शाहरुख खान ने बताया कि आगामी फिल्म 'जीरो' की सह-कलाकार कैटरीना कैफ उनकी नई डार्क सेल्फी से परेशान हैं। शाहरुख ने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "कैटरीना कैफ, मेरी डार्क सेल्फी से बहुत परेशान हुईं, फोटोग्राफी गेम को उन्होंने खुद सुधारा। यह फोटो लेना उनके अद्भुत प्यार का नमूना है।"
शाहरुख ने डार्क सेल्फी ट्वीट करते हुए बुधवार को लिखा, "मैंने 'जीरो' की शूटिंग के लिए जाते हुए तस्वीर ली थी। ट्रैफिक में इतना समय लग गया कि इसके सारे रंग ही उड़ गए।"
'जीरो' आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित है। इसमें अनुष्का शर्मा भी हैं। फिल्म के टीजर में शाहरुख एक बौने के रूप में नजर आ रहे हैं, जो बॉलीवुड के शौकीन हैं।
यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
Next Story