×

सनी लियोनी बनीं 3 बच्चों की मां, बेटों की फोटो शेयर कर लिखा ये EMOTIONAL मैसेज...

Charu Khare
Published on: 5 March 2018 1:36 PM IST
सनी लियोनी बनीं 3 बच्चों की मां, बेटों की फोटो शेयर कर लिखा ये EMOTIONAL मैसेज...
X

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस मानी जाने वालीं सनी लियोनी ने इस होली पर अपने फैंस को सबसे बड़ा सरप्राइज गिफ्ट दिया है। जी हां। दरअसल, पहले एक बेटी निशा वेबर को गोद लेने के बाद अब वह दो बेटों की मां बन गई है।

ये ख़ुशी उन्होनें पति डेनियल व तीनों बच्चों के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस संग साझा की। बता दें कि, सनी लियोन ने अपने दोनों बेटों का नाम अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह‍ वेबर रखा है।

Image result for SUNNY LEONE WITH HER DAUGHTERअपनी कंपलीट फैमिली की खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए सनी लियोन ने कैप्शन लिखा है, 'भगवान की इच्छा, 21 जून, 2017 के दिन मैंने और डेनियल ने कम समय में चाहा कि हमारे 3 बच्चे हों। अपने ये प्लान किया और बहुत सालों बाद अब हमारा परिवार अशर सिंह वेबर और नोहा सिंह वेबर के आने से पूरा हुआ।

Image result for SUNNY LEONE WITH HER DAUGHTERहमारे बेटों का जन्म कुछ हफ्ते पहले ही हुआ है लेकिन ये हमारे दिल और आंखों में कई सालों से जिंदा थे। भगवान ने हमारे लिए इतनी खास योजना बनाई और हमें एक बड़ा परिवार दिया। हम दोनों तीनों बच्चों के प्राउड पेरेंट्स हैं। सबके लिए हमारा सरप्राइज।'

Image result for SUNNY LEONE WITH HER DAUGHTERफिल्हाल सनी और डेनियल के दोनों बेटे सरोगेसी से हुए हैं या उन्हें भी सनी ने गोद लिया है। अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है।Related image

Charu Khare

Charu Khare

Next Story