×

Stree 2 के सर कटा चले Bigg Boss 18 में

Stree 2 Fame Sunil Kumar In Bigg Boss 18: 2 फिल्म में सर कटा का किरदार निभा कर सुर्खियों में आए अभिनेता सुनील कुमार को भी मेकर्स ने बिग बॉस 18 के लिए अप्रोच किया है।

Shivani Tiwari
Published on: 28 Aug 2024 1:27 PM IST
Stree 2 Fame Sunil Kumar In Bigg Boss 18
X

Stree 2 Fame Sunil Kumar In Bigg Boss 18 (Photo- Social Media)

Stree 2 Fame Sunil Kumar In Bigg Boss 18: 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, स्त्री 2 की आंधी रुकने का नाम नहीं ले रही है, फिल्म में नजर आ रहे सभी किरदारों के एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है, वहीं स्त्री 2 में सर कटा का किरदार निभाने वाले अभिनेता भी चर्चा में आ चुके हैं, बता दें कि स्त्री 2 फिल्म में सर कटा का किरदार अभिनेता सुनील कुमार ने निभाया है। सुनील कुमार सर कटा के किरदार में छा चुके हैं, वहीं अब सुनने में आ रहा है कि उन्हें बिग बॉस 18 के लिए भी अप्रोच किया गया है, आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

बिग बॉस 18 का हिस्सा बनेंगे स्त्री 2 के सर कटा

सलमान खान का मोस्ट चर्चित शो बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ वापसी करने को तैयार है, अक्टूबर महीने की शुरुआत में "बिग बॉस 18" शुरू होगा और इसका हिस्सा बनने जा रहे कंटेस्टेंट्स के नामों की लिस्ट भी सामने आने लगी है। अब तक कई एक्टर्स के नामों को लेकर कयासबाजी लग चुकी है, वहीं अब जानकारी मिली है कि स्त्री 2 फिल्म में सर कटा का किरदार निभा कर सुर्खियों में आए अभिनेता सुनील कुमार को भी मेकर्स ने बिग बॉस 18 के लिए अप्रोच किया है।


अभिनेता सुनील कुमार ने खुद रिवील किया है कि उन्हें बिग बॉस के मेकर्स ने इसका हिस्सा बनने के लिए ऑफर दिया है। सुनील कुमार ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया, "मुझे बिग बॉस कि टीम की तरफ से कॉल आया है। उन्होंने मुझे बताया की शो अक्टूबर से शुरू होगा।" हालांकि सुनील कुमार ने यह क्लियर नहीं बताया कि वे बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे या नहीं। क्योंकि सुनील कुमार ने कहा कि वे पुलिस में नौकरी करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें छुट्टियां मिलना मुश्किल है, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर मना भी नहीं किया कि वे बिग बॉस 18 का हिस्सा नहीं बनेंगे। हो सकता है कि वे बिग बॉस 18 के ऑफर को एक्सेप्ट कर लें।

5 अक्टूबर से शुरू होगा बिग बॉस 18

बिग बॉस 18 को लेकर अभी से ही दर्शकों में जबरदस्त बज बना हुआ है, दर्शक बेहद उत्साहित हैं। वहीं अब तो बिग बॉस के टेलीकास्ट की डेट भी सामने आ चुकी है। जी हां! बिग बॉस 18 अक्टूबर महीने की 5 तारीख से शुरू होगा, दर्शकों ने अब तो उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दी है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story