Stree 2 Update: अक्षय कुमार और विक्की कौशल स्त्री 2 में आएंगे इस वजह से नज़र

Akshay Kumar Vicky Kaushal In Stree 2: स्त्री 2 में अक्षय कुमार और विक्की कौशल साथ में आएंगे नजर जानिए वजह

Shikha Tiwari
Published on: 23 July 2024 10:34 AM GMT
Sky Force, Chhava Teaser Release With Stree 2 Movie
X

Akshay Kumar Vicky Kaushal In Stree 2

Akshay Kumar Vicky Kaushal In Stree 2: श्रद्धा कपूर (Sraddha Kapoor) की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 (Stree 2 Movie) को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं।स्त्री 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।अब दर्शकों को फिल्म का बेशब्री से इंतजार है तो वही कुछ समय पहले ऐसी खबर आई थी स्त्री 2 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और विक्की कौशल(Vicky Kaushal) नज़र आएंगे। चलिए जानते हैं स्त्री 2(Stree 2 Movie)में अक्षय कुमार और विक्की कौशल का क्या रोल होगा.

स्त्री 2 में नजर आएंगे अक्षय कुमार विक्की कौशल (Akshay Kumar And Vicky Kaushal In Stree 2)-

स्त्री 2 (Stree 2 Movie) को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं।खबरों की माने तो श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 में अक्षय कुमार और विक्की कौशल नज़र आएंगे . लेकिन इसके पीछे की वजह कुछ और है।बता दे कि स्त्री 2 के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स(Sky Force Movie) जिसको स्त्री के मेकर्स ने बनाया है। उसका टीजर रिलीज किया जाएगा। तो वही Vicky Kaushal की फिल्म छावा(Chhava Movie) का भी टीजर स्त्री 2 के साथ सिनेमाघरो में रिलीज किया जाएगा. इसे पहले दिनेश विजान मुंज्या के साथ स्त्री 2 का टीज़र रिलीज़ कर चुके हैं।

स्काई फोर्स टीज़र रिलीज़ की तारीख (Sky Force Teaser Release Date)-

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स जिसके वीर पहाड़िया उनके साथ मुख्य किरदार में हैं। फिल्म का टीजर 15 अगस्त यानि स्त्री 2 के साथ रिलीज किया जाएगा। तो वही स्काई फोर्स सिनेमाघरो में 2 अक्टूबर (Sky Force Release Date) को रिलीज होगी।

छावा टीज़र रिलीज़ की तारीख (Chhava Teaser Release Date)-

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा जिसमें विक्की कौशल संभाजी म्हारा की भूमिका में हैं. फिल्म का टीज़र भी स्त्री 2 के साथ 15 अगस्त को सिनेमाघरो में रिलीज़ होगा।तो वही विक्की कौशल की फिल्म छावा सिनेमाघरो में दिसंबर में रिलीज(Chhava Release Date) होगी.

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story