×

Student Of The Year 3 पर आया अपडेट, इन दो हीरोइनों के नाम फाइनल

Student Of The Year 3: स्टूडेंट ऑफ द ईयर की तीसरी फ्रेंचाइजी बन रही है, जिससे जुड़ी अपडेट सामने आ गई है।

Shivani Tiwari
Published on: 29 March 2025 2:17 PM IST
Student Of The Year 3
X

Student Of The Year 3

Student Of The Year 3: करण जौहर की हिट फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के तीसरे पार्ट की चर्चा होने लग गई है, जी हां! बता दें कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर की दो फ्रेंचाइज आ चुकी है, जिसमें से पहली फ्रेंचाइजी ब्लॉकबस्टर थी, लेकिन दूसरी फ्रेंचाइजी को उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। वहीं अब सुनने में आया है कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर की तीसरी फ्रेंचाइजी भी बन रही है, जिससे जुड़ी अपडेट सामने आ गई है। चलिए जानते हैं कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 फिल्म पर क्या अपडेट सामने आया है।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 हीरोइन (Student Of The Year 3 Lead Actors)

करण जौहर की फिल्म स्टुडेंट ऑफ द ईयर की तीसरी फ्रेंचाइजी की काफी समय से चर्चा हो रही है, कहा जा रहा स्टुडेंट ऑफ द ईयर 3 फिल्म से करण जौहर फिर किसी नेपोकिड को लॉन्च करेंगे, लेकिन अब फिल्म पर जो अपडेट सामने आई है, वह आपकी हैरान कर देगी। जी हां! करण जौहर की फिल्म स्टुडेंट ऑफ द ईयर 3 में नेपोकिड तो होंगे, लेकिन वे पहले ही अपना डेब्यू कर चुके हैं। बता दें कि स्टुडेंट ऑफ द ईयर 3 फिल्म के लिए दो अभिनेत्रियों का नाम फाइनल होता नजर आ रहा है, लेकिन अब तक मेकर्स द्वारा ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दी गई है।


स्टुडेंट ऑफ द ईयर 3 मूवी को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इस फिल्म में शनाया कपूर नजर आ सकतीं हैं, शनाया कपूर के साथ ही अभिनेत्री अलाया एफ का नाम भी सामने आ रहा है। जी हां! शनाया कपूर और अलाया एफ स्टुडेंट ऑफ द ईयर 3 में नजर आ सकतीं हैं, वहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि शनाया कपूर का फिल्म में डबल रोल होगा। यानी कि फिल्म में दर्शकों को उनका दो अलग-अलग रूप देखने को मिलेगा। वहीं लीड हीरो कौन होगा, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिली है, साथ ही यह भी ऑफिशियल तौर कंफर्म नहीं किया गया है कि शनाया कपूर और अलाया एफ ही फिल्म का हिस्सा होंगी, जब तक मेकर्स कुछ ऑफिशियल तौर पर अनाउंस कर कर देते, तब तक कुछ कह पाना मुश्किल है।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story