×

Student Of The Year 3 में काम करने से क्यों किया Ankita Lokhande ने करण जौहर को मना, जाने

Student Of The Year 3 Update: करण जौहर की फिल्म Student Of The Year का तीसरा पार्ट बनने जा रहा हैं, जिसमें काम करने के लिए अंकिता लोखंडे ने करण जौहर को मना किया

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 2 May 2024 8:32 PM IST
Student Of The Year 3 Ankita Lokhande
X

Student Of The Year 3 Ankita Lokhande 

Student Of The Year 3 Update: करण जौहर की फिल्म Student Of The Year के बारे में उन्होंने कुछ दिन पहले ही एनॉउंसमेंट करते हुए बताया था। कि उनकी Student Of The Year एक वेब-सीरीज होगी। जिसके दो पार्ट बन चुके हैं, अब इसका तीसरा पार्ट बनने जा रहा है। जिसके बाद से Student Of The Year 3 को लेकर दर्शक काफी ज्यादा उत्सुक नजर आए थे। तो वहीं फिल्म के लिए Karan Johar ने कास्टिंग करना शुरू कर दिया था। जिसको लेकर अब ताजा अपडेट सामने आए हैं, खबरों कि माने तो करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 (Student Of The Year 3) में काम करने से Bigg Boss 17 फेम अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने मना कर दिया है।

स्टूडेंड ऑफ द ईयर 3 के लिए अंकिता लोखंडे ने किया मना (Student Of The Year 3 Update)-

बता दे कि करण जौहर ने 2012 में स्टूटडेंट ऑफ द ईयर की शुरूआत की थी। जिसमें Sidharth Malhotra, Varun Dhwan और Alia Bhatt ने मुख्य किरदार निभाया था। और इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। और ये फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद भी आई थी। जिसके बाद से करण जौहर ने Student Of The Year 2 साल 2019 में बनाया था। जिसमें Tiger Shroff, Anannya Pandey और Tara Sutaria नजर आई थी।

तो वहीं करण जौहर ने बाद में अनॉउंस किया कि Student Of The Year एक वेब-सीरीज होगी। जिसका तीसरा पार्ट भी आने वाला हैं। अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि Student Of The Year 3 के लिए करण जौहर ने अंकिता लोखंडे को अप्रोच किया था। लेकिन अंकिता ने मना कर दिया। अंकिता लोखंडे ने क्यों मना किया अभी तक समझ नहीं आया हैं कि उनको फिल्म में कौन-सा रोल ऑफर किया गया था।

स्टूंडेट ऑफ द ईयर 3 कास्ट (Student Of The Year 3 Cast)-

करण जौहर की Student Of The Year 3 में इब्राहिम अली खान व सनाया कपूर को लिया गया हैं। जिसके जरिए वो अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। लेकिन अभी इन खबरों पर मुहर नहीं लगी है।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर कब आएगी (Student Of The Year 3 Release Date)-

करण जौहर की Student Of The Year 3 कब रिलीज होगी अभी तक इसपर से पर्दा नहीं उठा हैं लेकिन इतना कहा जा सकता है कि फिल्म पर काम 2024 के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। और ये फिल्म 2025 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story