×

Suhagan Chudail Serial : नागिन के बाद अब आएगा सुहागन चुड़ैल, जानिए कहानी व कास्ट

Suhagan Chudail Serial Release Date Cast : नागिन व पिचाशनी के बाद अब आने जा रहा है, सुहागन चुड़ैल जानिए क्या होगी इस सीरियल की कहानी व कब होगा शुरू

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 10 April 2024 1:10 PM IST
Suhagan Chudail Serial Colors TV
X

Suhagan Chudail Serial 

Suhagan Chudail Serial: कलर्स टीवी (Colors TV) हमेशा किसी ना किसी रहस्यमयी कहानियों पर सीरियल बनाने के लिए जाना जाता है और इस तरह के सीरियल को दर्शक पसंद भी करते है। जैसे कि एकता कपूर का कई सालों से कलर्स टीवी पर आ रहा नागिन (Naagin 7) सीरियल जिसका की दर्शकों को हर साल इंतजार रहता है। हर बार इस सीरियल में एकता कपूर (Ekta Kapoor) एक नई नागिन को लाकर और कहानी में नया मोड़ देती है। जिसकी वजह से ये टीवी सीरियल टीआरपी में नंबर वन पर रहता है। इसी लिस्ट में अब एक और सीरियल जुड़ने जा रहा है, जिसका नाम होगा सुहागन चुड़ैल (Suhagan Chudail Serial) और इस सीरियल में नागिन का किरदार निभा चुकी निया शर्मा (Nia Sharma) मुख्य किरदार में नजर आएंगी। निया शर्मा के साथ इस सीरियल में मेल लीड रोल पर भी मुहर लगा दी गई है, तो चलिए जानते है इस सीरियल के बारे में कुछ

सुहागन चुड़ैल सीरियल कास्ट (Suhagan Chudail Serial Cast)-


सुहागन चुड़ैल में बतौर लीड रोल में जमाई राजा व एक हजारों में मेरी बहना है जैसे टीवी सीरियल (Cast Of Suhagan Chudail Serial) में काम कर चुकी Nia Sharma नजर आएंगी। इनके अलावा इस टीवी सीरियल में टॉलीवुड की अभिनेत्री देब चंद्रिमा नजर आएंगी। देव चंद्रिमा का इस शो में नाम होगा खुशबू तो यदि हम मेल लीड की बाद करे तो पहले खबरे आ रही थी कि इस सीरियल में शहजादा धामी (Shehzada Dhami) नजर आएंगे लेकिन अब खबर आ रही है कि इस सीरियल में निया शर्मा के अपोजिट में आशिकाना फेम Zayn Ibad Khan नजर आएंगे। जैन इबाद खान इस शो में मोक्ष की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

सुहागन चुड़ैल सीरियल की कहानी (Suhagan Chudail Serial Story In Hindi)-

सुहागन चुड़ैल टीवी (Suhagan Chudail Serial) सीरियल की कहानी एक सुहागन चुड़ैल की है, जोकि 200 सालों से अधिक समय से जीवित है व परम शक्ति प्राप्त करने के लिए 16 श्रृंगार नामक विशेष शक्तियां अर्जित कर रही है। 16वीं शक्ति, जिसे सिन्दूर के नाम से जाना जाता उसे प्राप्त करने के लिए उसे 16वेंं पुरूष को खत्म करना होगा। कुल मिलाकर इस हॉरर ड्रॉमा सीरियल की कहानी (Suhagan Chudail Serial Story) तीन किरदारों के आसपास घूमेंगी। इसके आगे की कहानी सीरियल (Suhagan Chudail Serial) के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

सुहागन चुड़ैल सीरियल कब आएगा (Suhagan Chudail Serial Release Date)-

सुहागन चुड़ैल सीरियल जल्द ही टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। मेकर्स इसकी शूटिंग खत्म ही करने वाले है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story