×

SULTAN CRAZE: इस आदमी ने बीवी के लिए बुक करवाया ‘सुल्तान’ का पूरा शो

shalini
Published on: 8 July 2016 10:50 AM IST
SULTAN CRAZE: इस आदमी ने बीवी के लिए बुक करवाया ‘सुल्तान’ का पूरा शो
X

[nextpage title="next" ]

sultan

हिमाचल प्रदेश: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के फैंस पर उनकी फिल्म ‘सुल्तान’ की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने उनके लिए फैंस की चाहत को जाहिर कर दिया था। लेकिन हिमाचल प्रदेश में उनके एक अनोखे फैन का कारनामा सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें... SULTAN: ईद में छा गई सुल्तान, पहले ही दिन पार किया 40 करोड़ का आंकड़ा

क्या किया उस व्यक्ति ने

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर शहर में एक आदमी ने अपनी वाइफ को खुश करने के लिए सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान' देखने के लिए सिनेमा हॉल का पूरा शो बुक करा दिया।

शंकर मुसाफिर नाम के इस आदमी ने अपनी वाइफ गीतांजलि के लिए गुरुकुल मॉल में इस फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले पूरा शो बुक करा लिया। बता दें कि गीतांजलि सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं।

यह भी पढ़ें ...एक-साथ फिल्म ‘सुल्तान’ देखने पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

आगे की स्लाइड में देखिए आदमी ने बीवी के लिए हॉल में कौन सा गाया गाना

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

क्या कहना है मॉल निदेशक का

मॉल के प्रबंध निदेशक अमित ठाकुर ने कहा, ‘‘ हमने सोचा कि मुसाफिर 120 लोगों को लेकर आएंगे। लेकिन हम यह देखकर हैरान रह गए कि वह केवल अपनी पत्नी को लेकर आए'। बता दें कि मुसाफिर ने इसी साल अप्रैल में गीतांजलि से शादी की है।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story