×

खुलेआम सिगरेट के कश लगाती पकड़ी गई सुमोना चक्रवर्ती, वीडियो वायरल

shalini
Published on: 1 July 2016 2:57 PM IST
खुलेआम सिगरेट के कश लगाती पकड़ी गई सुमोना चक्रवर्ती, वीडियो वायरल
X

[nextpage title="next" ]

sumona सिगरेट के काश लगाती सुमोना

मुंबई: ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड सुमोना चक्रवर्ती का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। इस वीडियो में सुमोना खुलेआम सिगरेट के छल्ले उड़ाती नजर आ रही हैं। ये वीडियो सेट पर एक छुपे हुए कैमरे से बनाया गया है।

आगे की स्लाइड में देखिए कब बनाया गया वीडियो

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

सिगरेट के काश लगाती सुमोना सिगरेट के काश लगाती सुमोना

बता दें कि हाल ही में मराठी फिल्म ‘सैराट’ की टीम ‘द कपिल शर्मा शो’ में प्रमोशन के लिए गई थी। उस वाले एपिसोड में सुमोना ने ऐसी ही साड़ी पहनी थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद यह वीडियो उस शो के शूटिंग के दौरान का ही है। इतना ही नहीं इस वीडियो में एक जगह कपिल शर्मा भी उनसे बातचीत करते दिख रहे हैं।

बता दें कि थे कपिल शर्मा के शो में सुमोना आजकल डॉक्टर मशहूर गुलाटी की बेटी और कपिल की गर्लफ्रेंड का रोल निभा रहीं हैं। यह सब सुमोना सेट पर मिलने वाले ब्रेक के दौरान करती दिखाई दे रही हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए सुमोना का सिगरेट पीते वीडियो

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story