×

सिंगर सुनिधि चौहान बनेंगी एक्ट्रेस, दिखेंगी फिल्म ‘प्लेइंग प्रिया' में

shalini
Published on: 5 July 2016 1:19 PM IST
सिंगर सुनिधि चौहान बनेंगी एक्ट्रेस, दिखेंगी फिल्म ‘प्लेइंग प्रिया में
X

मुंबई: वो ज़माने चले गए, जब बॉलीवुड के लिए गाने वाले सिंगर्स पर्दे के पीछे रहकर काम किया करते थे। अब तो उन्हें भी एक्टिंग की दुनिया रास आने लगी है जी हां, बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर सुनिधि चौहान जल्द ही शॉर्ट फिल्म ‘प्लेइंग प्रिया' के साथ एक्टिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म को ‘लेकर हम दिवाना दिल' के डायरेक्टर आरिफ अली डायरेक्ट कर रहे हैं।

कैसी है यह फिल्म

‘प्लेइंग प्रिया' सिटी बेस्ड एक फैंटसी-थ्रिलर है। यह फिल्म ही डिजिटल मंच पर रिलीज होगी। ‘शीला की जवानी' जैसा हिट सांग गाने वाली इस सिंगर ने अपने इस नए काम को लेकर अपनी ख़ुशी जाहिर की। सुनिधि ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं हमेशा से एक्टिंग करना चाहती थी...पर मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसमें मुझे इतना मजा आएगा. ये पूरा एक्सपीरियंस बेहतरीन था।'

क्या है डायरेक्टर का कहना

डायरेक्टर अली ने कहा, ‘सुनिधि में थ्रिलर, गंभीर फिल्में और अलग तरह के किरदार निभाने के गुण हैं। इसलिए जब मैंने उन्हें फिल्म के बारे में बताया...तो उन्हें यह विचार काफी पसंद आया और वह इसमें अभिनय करने को तैयार हो गई।'



shalini

shalini

Next Story