×

इस फिल्म की रीमेक से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे अहान शेट्टी,जुलाई 2019 में होगी रिलीज

suman
Published on: 11 Oct 2018 3:20 PM IST
इस फिल्म की रीमेक से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे अहान शेट्टी,जुलाई 2019 में होगी रिलीज
X

मुंबई:सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा हैं। अहान जल्द ही तेलुगू फिल्म 'RX100' के री-मेक में नजर आएंगे।अहान इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करेंगे।बता दें कि इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला डायरेक्ट करेंगे। अहान के बॉलीवुड डेब्यू पर वो कहते हैं कि उन्होंने RX100 फिल्म के सारे राईट्स खरीद लिए हैं। बता दें कि फिल्म 2019 में रिलीज होगी।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म RX100 ने कम समय में ही युवाओं के बीच एक अलग स्थान बना लिया है। मैं ऐसे कई युवाओं को जानता हूं जो इस फिल्म को 10 बार देख चुके हैं। फिल्म RX100 इसी साल 12 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को अजय भूपति ने डायरेक्ट किया था जबकि फिल्म में कार्तिकेय और पायल राजपूत लीड रोल में थे।

suman

suman

Next Story