×

Govinda-Sunita Divorce: गोविंदा संग तलाक पर बोलीं सुनीता आहूजा - कोई माई का लाल अलग कर दे

Govinda-Sunita Divorce: सुनीता आहूजा ने चुप्पी तोड़ते हुए बता दिया कि क्या दोनों सच में तलाक ले रहें हैं, आइए बताते हैं कि सुनीता आहूजा ने क्या कहा।

Shivani Tiwari
Published on: 1 March 2025 11:26 AM IST
Govinda-Sunita Divorce
X

Govinda-Sunita Divorce

Sunuta Ahuja On Divorce News: पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड की गलियारों में बज बना हुआ है कि हीरो नंबर वन गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा तलाक ले रहीं हैं, जी हां! जैसे ही यह खबर सामने आई, सब हैरान रह गए, क्योंकि दोनों का रिश्ता 37 साल पुराना हो चुका है और जिंदगी के 37 साल साथ रहने के बाद गोविंद और सुनीता के तलाक की खबरें किसी से हजम नहीं हो रही थी, वहीं अब जाकर खुद सुनीता आहूजा ने चुप्पी तोड़ते हुए बता दिया कि क्या दोनों सच में तलाक ले रहें हैं, आइए बताते हैं कि सुनीता आहूजा ने क्या कहा।

सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग तलाक का बताया सच (Sunita Ahuja Reacts On Her Divorce News)

सुनीता आहूजा और गोविंदा की तलाक की खबरें तेजी से सुर्खियों में हैं, आए दिन इन खबरों पर नई-नई जानकारी सामने आ रही है, यह भी कहा गया कि दोनों पिछले काफी समय से साथ नहीं रह रहें हैं, वहीं साथ ही सुनीता आहूजा के कई पुराने इंटरव्यू के वीडियोज वायरल होने लगे, जिसमें वे गोविंदा संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते दिखाईं दे रहीं हैं। गोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक की खबरों ने हर किसी को हैरान कर दिया, वहीं उनके कुछ रिलेटिव्स के बयान सामने आए, जिसमें इन खबरों की अफवाह ही बताया गया, लेकिन फिर भी फैंस और यूजर्स गोविंदा और सुनीता आहूजा से ही जानना चाह रहे थे कि तलाक की खबरों का सच क्या है।


गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अब खुद इन खबरों से चुप्पी तोड़ी है। जी हां! सुनीता आहूजा का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे गोविंदा संग तलाक के बारे में बात करते हुए कह रहीं हैं, "हम अलग-अलग रहते हैं, क्योंकि जब गोविंदा ने पॉलिटिक्स ज्वाइन किया था तो उनके कार्यकर्ता घर पर आते थे, मेरी बेटी जवान है और मैं भी हूं, हम लोग घर में शॉर्ट्स पहनकर घूमते हैं, इसलिए हमने घर के सामने ऑफिस लिया था। मुझे और गोविंदा की इस दुनिया में कोई अलग कर दे, अगर कोई माई का लाल अलग कर दे, तो वो सामने आ जाए।" इतना कहकर सुनीता आहूजा चली जाती हैं। खैर! सुनीता आहूजा की उस बात से तो साफ हो गया है कि इस जनम में तो वे गोविंदा से अलग नहीं होंगी।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story