×

इस एक्ट्रेस ने खोली नवाजुद्दीन की पोल, बताई अलग होने की असली वजह

suman
Published on: 29 Oct 2017 1:02 PM IST
इस एक्ट्रेस ने खोली नवाजुद्दीन की पोल, बताई अलग होने की असली वजह
X

मुंबई: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मिस लवली फेम निहारिका सिंह के साथ कॉन्ट्रोवर्शियल अफेयर की खबर के बाद उनका एक और रिलेशन सुर्खियों में आ गया है। इस किताब में उन्होंने अपने कई अफेयर्स के खुलासे किए हैं। उनकी एक्स गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट में को-एक्ट्रेसेस से लेकर होटल की वेट्रेस तक शामिल हैं। ऐसा ही एक नाम सामने आया है। एक्ट्रेस सुनीता राजवार का , जिन्हें नवाज ने अपनी पहली गर्लफ्रैंड बताया है। उन्होंने दावा किया कि बेरोजगारी की वजह से जब उनका ब्रेकअप हुआ, उस वक्त वो सुसाइड तक की सोचने लगे थे। नवाज के इस खुलासे के बाद सुनीता ने उन्हें आड़े हाथ लिया है और अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए ये आरोप लगाया कि नवाज ने उन दोनों के रिश्तों के बारे में कई झूठ बोले हैं। नवाज की छोड़ने की असली वजह वह नहीं थी, जो उन्होंने बताई। ऐसा बिल्कुल भी नहीं था। सुनीता ने नवाज की बातों को अश्लील करार दिया और इसे किताब बेचने का सस्ता हथकंडा कहा।

यह भी पढ़े...55 करोड़ रुपए में इस स्टार ने खरीदा नया आशियाना, देखिए मस्त PICS

खबरों की मानें तो ये सिर्फ तुम अच्छी तरह जानते हो कि हमारा रिश्ता एक प्ले से शुरू होकर उस प्ले के मात्र तीन शो से पहले खत्म हो चुका था, क्योंकि तुम्हारी सच्चाई मेरे सामने आ चुकी थी। मैंने तुम्हारा फोन लेना छोड़ दिया था क्योंकि घिन आती थी तुम्हारे बारे में सोच कर, बात क्या करती तुमसे। मैंने ये कभी नही कहा कि तुम अपने करियर पे फोकस करो और मैं अपने। अब जब तुम सब हदें पार कर ही चुके हो तो ये भी जान लो कि मैंने तुम्हें क्यों छोड़ा था, मैंने तुम्हें इसलिए छोड़ा था क्योंकि तुम हमारे संबंध का मज़ाक बनाते हुए सब व्यक्तिगत बातें हमारे कॉमन फ्रेंड्स के साथ शेयर किया करते थे। तब मुझे पता चला कि तुम औरत और प्यार के बारे में क्या सोच रखते हो।

suman

suman

Next Story