×

सनी के आने से क्रिसमस पर कपिल का शो हुआ गुलजार, देखें फोटोज

suman
Published on: 24 Dec 2016 9:35 AM
सनी के आने से क्रिसमस पर कपिल का शो हुआ गुलजार, देखें फोटोज
X

मुंबई: सनी लियोन अपने पति डेनियल के साथ काफी अपियरेंस दे रहीं हैं। वैसे सनी लियोन हर दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। पहले की चर्चाओं और अब में सबसे बड़ा फर्क ये है कि सनी अब अच्छी वजहों से ज्यादा शोहरत बटोर रहीं हैं।

जहां पिछले दिनों रईस में किया उनका लैला आईटम नंबर चार्टबस्टर बना तो वहीं फिल्म दंगल की स्क्रीनिंग में वो बनीं आमिर खान की स्पेशल गेस्ट, सलमान की फेवरेट तो सनी शुरू से रहीं हैं। ऐसे में सनी ने फिर से पॉजिटिव अपियरेंस दिया है कपिल के शो पर जहां अपने पति डेनियल के साथ उन्होनें क्रिसमस स्पेशल शूट किया।

सनी ने यहां जमकर डांस किया और कपिल के शो पर दिखाया अपना सेंस ऑफ ह्यूमर भी। शो तो टेलीकास्ट होने में वक्त है लेकिन हम आपके लिए लेकर आये हैं शो की स्पेशल तस्वीरें एक्सक्लुसिव।

suman

suman

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!