×

Lahore 1947 Film: आमिर खान संग अब पाकिस्तान में गदर मचाएंगे सनी देओल, नई फिल्म का हुआ ऐलान, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Sunny Deol And Aamir Khan film Lahore 1947: पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड की गलियारों में चर्चा तेज हो गई थी कि सनी देओल "गदर 2" के बाद एक बार फिर पाकिस्तान पर आधारित फिल्म बनाने जा रहें हैं और अब आज इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है।

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 3 Oct 2023 1:32 PM IST (Updated on: 3 Oct 2023 2:06 PM IST)
Lahore 1947 Film: आमिर खान संग अब पाकिस्तान में गदर मचाएंगे सनी देओल, नई फिल्म का हुआ ऐलान, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
X

Sunny Deol And Aamir Khan film Lahore 1947: पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड की गलियारों में चर्चा तेज हो गई थी कि सनी देओल "गदर 2" के बाद एक बार फिर पाकिस्तान पर आधारित फिल्म बनाने जा रहें हैं और अब आज इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है। जी हां!! सनी देओल की आने वाली इस फिल्म को लेकर जैसे ही मेकर्स द्वारा ऐलान किया गया, फैंस खुशी से झूम उठे हैं।

आमिर खान संग मिलाया हाथ

सनी देओल की नई फिल्म का नाम "लाहौर 1947" है। अपनी इस फिल्म के लिए सनी देओल ने सुपरस्टार आमिर खान संग हाथ मिलाया है। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा ही इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जायेगा। आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल द्वारा इस फिल्म को लेकर जानकारी दी गई। सोशल मीडिया हैंडल पर एक नोट जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है, "अपना नया प्रोजेक्ट अनाउंस करते हुए मैं और आमिर खान प्रोडक्शन हाउस की पूरी टीम यह अनाउंस करते हुए बेहद खुश और उत्साहित है। सनी देओल अभिनिति और राज कुमार संतोषी द्वारा निर्देशित, फिल्म का टाइटल लाहौर 1947 है। हम सनी देओल और हमारे फेवरेट डायरेक्टर राज संतोषी के साथ कोलाबोरेट करके बेहद खुश है। हमें आपके आशीर्वाद की जरूरत है।"


डायरेक्टर राज संतोषी संभालेंगे डायरेक्शन का जिम्मा

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस तले बन रही फिल्म"लाहौर 1947" (Lahore 1947 Director) का डायरेक्शन राज कुमार संतोषी करने वाले हैं। राज कुमार संतोषी 'घायल', 'घातक' और 'दामिनी' जैसी एक से एक शानदार फिल्मों को डायरेक्ट करने के लिए जाने जाते हैं। बताते चलें कि बॉलीवुड के इतिहास में यह पहली बार है जब आमिर खान और सनी देओल एकसाथ काम करने जा रहें हैं, इस वजह से दर्शक और अधिक एक्साइटेड है। "लाहौर 1947" फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित होगी।

सनी देओल की "गदर 2" मचा रही है धमाल

जहां अभिनेता सनी देओल का करियर सालों से ठप पड़ा हुआ था, वहीं फिल्म "गदर 2" (Gadar 2) ने उनके फिल्मी करियर को वापस से ट्रैक पर ला दिया। "गदर 2" ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है और अभी भी कर ही रही है। सनी देओल की इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है। "गदर 2" से बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने के बाद अब सनी देओल अपनी अगली फिल्म "लाहौर 1947" के जरिए तबाही मचाने के लिए कमर कस चुके हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story