×

Lahore 1947 Movie Update: सनी देओल की लाहौर 1947 पर बड़ा अपडेट, मुस्लिम परिवार पर बेस्ड होगी कहानी

Lahore 1947 Movie Update: सनी देओल की आने वाली पीरियड ड्रामा फिल्म लाहौर 1947 को लेकर नया अपडेट मिल चुका है, आइए फिर बताते है।

Shivani Tiwari
Published on: 27 Nov 2024 2:31 PM IST
Lahore 1947 Movie Update
X

Lahore 1947 Movie Update

Sunny Deol Film Lahore 1947 Update: साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म गदर 2 की अपार सफलता के बाद सनी देओल की सोई हुई किस्मत जाग गई, जी हां! गदर 2 हिट क्या हुई, उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई। वे बहुत ही जल्द दर्शकों को अपनी बैक तो बैक फिल्मों के जरिए एंटरटेन करेंगे, बता दें कि सनी देओल इस समय अपनी कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रहें हैं, वहीं अब इसी बीच उनकी आने वाली पीरियड ड्रामा फिल्म लाहौर 1947 को लेकर नया अपडेट मिल चुका है, आइए फिर बताते है।

सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947

सनी देओल ने अपनी फिल्म लाहौर 1947 के लिए आमिर खान संग हाथ मिलाया है। सनी देओल के साथ इस फिल्म में प्रीति जिंटा और अभिमन्यु सिंह भी लीड रोल में हैं। वैसे लोहार 1947 की शूटिंग तो पूरी कर ली गई है, लेकिन कुछ बदलाव के चलते सनी देओल अब दोबारा फिल्म का छोटा सा पार्ट शूट करेंगे। जी हां! Lahore 1947 मूवी को लेकर आई लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक आमिर खान फिल्म के पहले कट पर पहुंचें थे, जहां उन्हें लगा कि यहां कुछ और ड्रामा क्रिएट किया जा सकता है, जो दर्शकों को पसंद आयेगा, इस वजह से अब एक बार फिर सनी देओल को कुछ सीन्स की शूटिंग करनी होगी।


बता दें कि सनी देओल बची हुई शूटिंग दिसंबर महीने में शुरू करेंगे। शूटिंग के लिए महबूब स्टूडियो में एक सेट भी बनाया गया है, शूटिंग 1 दिसंबर से शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10- 15 दिनों का शूटिंग शेड्यूल फ़िक्स किया गया है।

लाहौर 1947 मूवी की कहानी

अब यदि आपको सनी देओल और प्रीति जिंटा की मूवी लाहौर 1947 की कहानी के बारे में बताएं तो इसकी कहानी एक मुस्लिम परिवार के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो लखनऊ से लाहौर में आकर बस जाता है। लाहौर में इस परिवार को एक हवेली में रहने के लिए हिस्सा दिया जाता है, जिसे एक हिंदू परिवार ने छोड़ दिया है, लेकिन ड्रामा तब शुरू होता है, जब उन्हें हवेली में पहले से रहने वाली एक बूढ़ी हिंदू महिला अपने अधिकारों का दावा करती है और जाने से मना करती है। राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म 2025 में रिपब्लिक डे पर रिलीज होगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story