×

Jaat Movie Villain: जाट मूवी का खूंखार विलेन, वायरल हुआ फर्स्ट लुक

Jaat Movie Villain First Look: जाट मूवी के एक खूंखार विलेन का धांसू लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, आइए दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 21 March 2025 8:50 AM
Jaat Movie Villain First Look
X

Jaat Movie Villain First Look

Jaat Trailer Release Date: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपनी मोस्ट अवेटेड (Sunny Deol Jaat Movie) फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं। बता दें कि जाट फिल्म में सनी देओल का धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा, जो सामने आए टीजर को देख साफ हो चुका है। सनी देओल की जाट फिल्म अप्रैल महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है और अब मूवी के विलेन का लुक भी वायरल हो गया है, जी हां! जाट मूवी में एक नहीं, बल्कि कई विलेन होंगे। वहीं एक खूंखार विलेन का धांसू लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, आइए दिखाते हैं।

जाट मूवी का विलेन (Jaat Movie Villain First Look)

जाट मूवी का इंतजार दर्शक बहुत ही बेसब्री से कर रहें हैं, वहीं ट्रेलर से पहले मेकर्स ने विलेन का लुक भी रिवील कर दिया है, जो चर्चा में आ चुका है। सुनने में आया है कि जाट मूवी में पूरे 6 विलेन होंगे, यानी कि सनी देओल 6 विलेन से हाथापाई करते दिखाईं देंगे। जाने माने अभिनेता विनीत कुमार सिंह भी फिल्म में विलेन का किरदार निभायेंगे, फिल्म से उनका धांसू लुक सामने आ चुका है। विनीत कुमार फिल्म में Somulu नामक किरदार निभायेंगे, उनके लुक की बात करें तो वे स्वैग दिखाते नजर आ रहें हैं। यहां देखें -


जाट मूवी ट्रेलर रिलीज डेट (Jaat Movie Trailer Release Date)

सनी देओल ने हाल ही में खुद ऐलान कर दिया है कि जाट मूवी का ट्रेलर कब लॉन्च किया जाएगा। उनके मुताबिक जाट मूवी का ट्रेलर 22 मार्च यानि कि कल लॉन्च होगा। जाट का ट्रेलर जयपुर में लॉन्च किया जाएगा। मेकर्स ट्रेलर को जयपुर में 22 मार्च को शाम 5 बजे लॉन्च करेंगे।

जाट मूवी स्टार कास्ट (Jaat Movie Star Cast)

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि सनी देओल की जाट मूवी में एक नहीं, बल्कि 6 विलेन दिखाई देंगे। सनी देओल फिल्म में रणदीप हुड्डा, जगपति बाबू, विनीत कुमार सिंह, दयानंद शेट्टी, बबलू पृथ्वीराज और अजय घोष खूंखार विलेन का किरदार निभाते दिखाईं देंगे। इनके अलावा फिल्म में जरीना वहाब, सैयामी खेर, रेगेना कैसंड्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान भी हैं।

कब रिलीज हो रही जाट मूवी (Jaat Movie Release Date)

फिल्म जाट का निर्देशन गोपिचंद मालिनेनी ने किया है और मैत्री मूवी द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। सनी देओल की ये फिल्म 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी के साथ ही तेलुगु और तमिल में रिलीज की जायेगी।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story