×

क्या आपने देखा है सनी देओल का ‘काला चश्मा’ डांस, हो जाएंगे हंसते-हंसते परेशान

By
Published on: 8 Aug 2016 2:24 PM IST
क्या आपने देखा है सनी देओल का ‘काला चश्मा’ डांस, हो जाएंगे हंसते-हंसते परेशान
X

मुंबई: बॉलीवुड में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘बार-बार देखो’ का ‘काला चश्मा’ सांग जब से रिलीज हुआ है। तब से हर कोई इसका फैन हुआ जा रहा है। वैसे तो यह गाना इससे पहले भी आ चुका है। लेकिन इस बार इसे कैटरीना और सिद्धार्थ पर फिल्माया गया है।

इस वजह से इसकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है। लोग इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। लेकिन आपने कभी सोचा है कि इस गाने पर अगर बॉलीवुड स्टार सनी देओल डांस करेंगे। तो कैसा लगेगा। जी हां, आजकल सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें काला चश्मा गाने पर सनी देओल ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

अरे इसे सच मत मानिए। सनी देओल के इस डांस का वीडियो उनके फैन ने शेयर किया है। यह डांस सनी के एक पुराने डांस से लिया गया है, जिसे देखकर कोई भी धोखा खा सकता है कि इसपर वाकई सनी देओल ही डांस कर रहे हैं।



Next Story