×

Jaat Trailer Release Date: जाट का ट्रेलर कब आएगा, सनी देओल ने दिया हिंट

Jaat Movie Trailer Release Date: सनी देओल ने हिंट दे दिया है कि जाट मूवी का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा।

Shivani Tiwari
Published on: 16 March 2025 2:23 PM IST
Jaat Movie Trailer Release Date
X

Jaat Movie Trailer Release Date

Jaat Trailer Release Date: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपनी अपकमिंग मच फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, जाट फिल्म से सनी देओल का अब तक जितना धमाकेदार पोस्टर सामने आया है, उसकी वजह से इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता सातवें आसमान पर पहुंच गई है। सनी देओल की जाट फिल्म अप्रैल महीने में रिलीज होने वाली, और अब दर्शकों को इंतजार है फिल्म के ट्रेलर का। वहीं अब सनी देओल ने हिंट दे दिया है कि जाट मूवी का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा।

जाट मूवी का ट्रेलर कब होगा रिलीज (Jaat Movie Trailer Release Date)

सनी देओल की जाट एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जिसमें सनी देओल धमाकेदार एक्शन करते दिखाईं देंगे। वहीं अब सनी देओल ने अपने फैंस को खुशखबरी सुनाई है, जी हां! सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जाट मूवी के ट्रेलर से जुड़ा हिंट दिया है।


अभिनेता सनी देओल ने जाट मूवी की शूटिंग के सेट से एक वीडियो शेयर किया, इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जाट ट्रेलर जल्द आ रहा है।" सनी देओल ने इतना हिंट तो दे दिया है कि जाट मूवी का ट्रेलर जल्द आएगा, लेकिन कब रिलीज किया जाएगा, उन्होंने ये जानकारी नहीं दी है। फैंस उम्मीद कर रहें हैं कि सनी देओल जल्द ही ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान करेंगे।

जाट में होंगे 6 विलेन (Jaat Movie Villain)

सनी देओल की जाट मूवी का टीजर जब से सामने आया है, तभी से दर्शक इस फिल्म के लिए बहुत अधिक एक्साइटेड हो चुके हैं। सनी देओल जाट मूवी में एक से नहीं, बल्कि 6 विलेन से हाथापाई करते हुए दिखाई देंगे। सनी देओल फिल्म में रणदीप हुड्डा, जगपति बाबू, विनीत कुमार सिंह, दयानंद शेट्टी, बबलू पृथ्वीराज और अजय घोष जैसे अभिनेताओं संग दो-दो हाथ करते दिखाई देंगे।

कब रिलीज हो रही जाट मूवी (Jaat Movie Release Date)

सनी देओल की फिल्म में जरीना वहाब, सैयामी खेर, रेगेना कैसंड्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान जैसी हसीनाएं भी हैं। फिल्म जाट के निर्देशन की कमान गोपिचंद मालिनेनी संभाल रहे हैं और मैत्री मूवी द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। सनी देओल की ये फिल्म 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी के साथ ही तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story