×

इस हॉट एक्‍ट्रेस के साथ दबंग के मक्‍खनलाल करेगें रोमांस

shalini
Published on: 31 May 2016 12:40 PM IST
इस हॉट एक्‍ट्रेस के साथ दबंग के मक्‍खनलाल करेगें रोमांस
X

मुंबई: बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी आजकल टीवी रियेलिटी शो 'स्पिट्सविला' को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं। वहीं बॉलीवुड की गलियों से एक खबर आ रही है कि जल्‍द ही सनी लियोनी दबंग की मुन्‍नी के पति अरबाज खान के साथ रोमांस करते नजर आएंगी। यह रोमांस राजीव वालिया की आगामी फिल्‍म 'तेरा इंतजार' में देखा जा सकता है। राजीव इस फिल्‍म से डायरेक्‍शन की दुनिया में अपना पहला कदम रख रहे हैं।

जल्‍द ही मिलेंगे बेबी डाल और अरबाज

-सूत्रों की माने तो दोनों फिल्‍म की पहली रिकॉर्डिंग के लिए जल्‍द ही एक-दूसरे से मिलेंगे।

-फिल्‍म की शूटिंग कच्‍छ में होगी।

-फिल्‍म मेकर्स पिछले तीन महीनों से इस फिल्‍म के बारे में सनी लियोनी से संपर्क करना चाह रहे थे।

arbaaj khan sunny leone

-खास बात तो यह है कि इन दिनों सनी सभी खानों की पसंद बनती जा रही हैं।

-शाहरूख की फिल्‍म रईस में वह आइटम सांग कर रही हैं।

-अब अरबाज के साथ रोमांस करेंगी।

मिल चुकी है दोनों स्‍टार्स की हामी

-खबरों के अनुसार अरबाज ने इस फिल्‍म के हां कर दी है।

-सनी लियोनी ने भी कहानी सुनने के बाद हामी भर दी है।

-दोनों प‍हली बार इस फिल्‍म में एक-साथ रोमांस करते नजर आयेंगे।

-सनी लियोनी हाल ही में फिल्‍म 'वन नाइट स्‍टैंड' में नजर आई थी।

-पर अब ये देखना होगा इंट्रेस्टिंग होगा कि अरबाज और सनी लियोनी की नई जोड़ी पर्दे पर क्‍या कमाल करती है।



shalini

shalini

Next Story