×

PHOTOS: भाई की शादी में दिखा सनी लियोन का पंजाबी लुक, ब्लू पटियाला में जीता सबका दिल

By
Published on: 14 Dec 2016 9:31 AM IST
PHOTOS: भाई की शादी में दिखा सनी लियोन का पंजाबी लुक, ब्लू पटियाला में जीता सबका दिल
X

sunny leone

मुंबई: हमेशा अपनी हॉट फोटोज से सोशल मीडिया से लेकर एंटरटेनमेंट की दुनिया में हलचल मचाने वाली एक्ट्रेस सनी लियोन को लोगों ने जब ब्लू कलर के सूट में देखा, तो उनके फैंस को यकीन नहीं हुआ। ब्लू सूट में सनी लियोन एक दम पंजाबी कुड़ी लग रही थी। मौका था सनी लियोन के भाई संदीप वोहरा की शादी का। हाल ही में सनी लियोन के भाई संदीप वोहरा ने अपनी गर्लफ्रेंड करिश्मा नायडू से शादी कर ली है। यह शादी लॉस एंजेलिस के एक गुरुद्वारे संपन्न हुई है। इस शादी में सनी लियोन ने पंजाबी लुक में सबका दिल जीत लिया।

आगे की स्लाइड में देखिए सनी लियोन की पंजाबी लुक में अट्रैक्टिव फोटोज

भाई संदीप वोहरा की शादी में सनी किसी परी से कम नहीं लग रही थी।

आगे की स्लाइड में देखिए और भी बेहतरीन फोटोज

इस शादी में एक्ट्रेस सनी लियोन ने पंजाबी पटियाला सूट पहना हुआ था, जो कि उन पर खूब जंच रहा था।

आगे की स्लाइड में देखिए सनी लियोन के किस स्टाइल ने जीत लिया लोगों का दिल

संदीप वोहरा की शादी सेरेमनी की यह फोटोज सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे भाई की शादी में मस्ती की सनी लियोन की



आगे की स्लाइड में देखिए सनी लियोन की और भी दिलकश फोटोज

sunny leone

आगे की स्लाइड में देखिए सनी लियोन की दिल जीतने वाली फोटोज

sunnyyy

आगे की स्लाइड में देखिए सनी लियोन के ठुमके

sunny-leone2

आगे की स्लाइड में देखिए सनी लियोन की हसबैंड के साथ क्यूट तस्वीर

sunny-husaband

आगे की स्लाइड में देखिए शादी के इस मौके की एक वीडियो





Next Story