×

VIDEO: बढ़ जाएगी नए साल की खुशी, देखेंगे जब सनी लियोन के ठुमके 4 करोड़ी

By
Published on: 2 Jan 2017 10:09 AM IST
VIDEO: बढ़ जाएगी नए साल की खुशी, देखेंगे जब सनी लियोन के ठुमके 4 करोड़ी
X

sunny-leone

मुंबई: बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन के एक-एक ठुमकों की कीमत उनके फैंस ही समझ सकते हैं। तभी जब उन्होंने 31 दिसंबर को बादशाह शाहरुख़ खान की फिल्म 'रईस' के लैला मैं लैला' गाने पर परफॉरर्मेंस दी, तो ना जाने कितने ही लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। जी हां, सनी लियोन के इन चंद मिनटों के ठुमकों की कीमत 4 करोड़ थी। सनी लियोन ने न्यू इयर के मौके पर अपने फैंस को लाइव परफॉरर्मेंस दी। यह परफॉरर्मेंस 31 दिसंबर को कोलकाता में ऑर्गनाइज की गई थी।

आगे की स्लाइड में देखिए सनी लियोन का मदहोश कर देने वाला डांस



आगे की स्लाइड में देखिए सनी लियोन की पति के साथ शेयर की हुई क्यूट तस्वीर

वहीं नए साल के मौके पर सनी लियोन ने एक फोटोज अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें वह बता रही हैं कि उन्होंने अपना नया साल डेनियल के साथ सेलिब्रेट किया और वह काफी खुश हैं।



Next Story