×

शराब पीने के बाद आपे से बाहर हो गईं एक्ट्रेस सनी लियोन, पति के साथ की यह हरकत

By
Published on: 20 March 2017 3:48 PM IST
शराब पीने के बाद आपे से बाहर हो गईं एक्ट्रेस सनी लियोन, पति के साथ की यह हरकत
X

मुंबई: बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया में छाई ही रहती हैं। फिर वह चाहे उनकी बोल्ड फोटोज हों या फिर अपकमिंग फिल्म, आजकल सनी लियोन का हर कोई दीवाना है। हर कोई उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है। वहीं उनके इंस्टाग्राम पर भी काफी सारे फॉलोवर हैं।

लेकिन इस बार जिस वजह से चर्चा में आई हैं, वह बात आपको हैरान कर देगी जी हां, खबरें हैं कि हाल ही में सनी लियोन ने ड्रिंक के बाद अपने पति डेनियल को काफी परेशान किया ड्रिंक भी ऐसी-वैसी नहीं बल्कि रेड बुल। सनी लियोन इस कदर नशे में थी कि उन्हें खुद नहीं पता था कि वह कर क्या रही हैं? सनी लियोन के पति डेनियल को काफी परेशानी भी उठानी पड़ी। जितनी देर सनी इवेंट में रहीं, खूब तमाशा किया।

शराब पीने के बाद की खुमारी की तस्वीरें सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिनमें कहीं पर वह पति डेनियल को चिपक रही हैं, तो कहीं उछल-कूद रही हैं। साथ ही सनी ने शेयर की हुई तस्वीरों में लिखा है कि ये साड़ी पिक्स ड्रिंक के बाद की हैं और उन्होंने नशे में ये सारी मस्ती की है।

आगे की स्लाइड में देखिए नशे में चूर सनी लियोन ने क्या-क्या हरकतें की

आगे की स्लाइड में देखिए नशे में चूर सनी लियोन ने क्या-क्या हरकतें की

आगे की स्लाइड में देखिए नशे में चूर सनी लियोन ने क्या-क्या हरकतें की

आगे की स्लाइड में देखिए नशे में चूर सनी लियोन ने क्या-क्या हरकतें की

आगे की स्लाइड में देखिए नशे में चूर सनी लियोन ने क्या-क्या हरकतें की

आगे की स्लाइड में देखिए नशे में चूर सनी लियोन ने क्या-क्या हरकतें की



Next Story