×

अगर आपके पास हैं 500 और 1000 के पुराने नोट तो सनी लियोनी कर रही हैं आपका ही इंतजार

suman
Published on: 15 Nov 2016 4:16 PM IST
अगर आपके पास हैं 500 और 1000 के पुराने नोट तो सनी लियोनी कर रही हैं आपका ही इंतजार
X

sunnuey

मुंबई: आपके पास अभी भी पुराने 500-1000 के नोट है तो घबराएं नहीं अब कुछ हद बैंक से बाहर भी इस नोट को चला सकते हैं। मतलब कि इससे अभी भी शॉपिंग कर सकते हैं। ये थोड़ा आपको फनी लगेगा लेकिन ये सच है। ये राहत आपको आपकी फेवरेट सनी लियोन की वजह से मिल रही है। लस्ट बॉय सनी लियोन की खरीदारी के लिए आप 500-1000 रुपए खर्च कर सकते हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सनी ने क्या कहा नोट बंदी पर...

sunney

इस पर खुद सनी लियोन ने नोटबंदी को लेकर राहत भरा ट्वीट किया है। उन्होंनें पुराने नोटों से ही अपने इस परफ्यूम को खरीदने की अपील की है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सनी ने क्या कहा नोट बंदी पर...

sunny

सनी लियोन ने ट्वीट में लिखा है कि अब आप 500 और 1000 के पुराने नोटों से लस्ट बॉय सनी लियोन परफ्यूम ऑर्डर कर सकते हैं वो भी बगैर किसी गड़बड़ी के। परफ्यूम का यह ब्रांड सनी का अपना ब्रांड है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सनी ने क्या कहा नोट बंदी पर...



सनी लियोन ने हाल ही में परफ्यूम की अपनी एक ब्रांड ‘लस्ट बॉय सनी लियोन’ लॉन्च की है। उन्होंनें मेल और फीमेल दोनों के लिए परफ्यूम और डियो की पूरी रेन्ज उतारी है।



suman

suman

Next Story