×

OMG: सनी लियोन ने शेयर किया भाभी करिश्मा के साथ भाई का ऐसा वीडियो, देख चुके हैं 315,651 लोग

By
Published on: 6 April 2017 11:20 AM IST
OMG: सनी लियोन ने शेयर किया भाभी करिश्मा के साथ भाई का ऐसा वीडियो, देख चुके हैं 315,651 लोग
X

sunny leone

मुंबई: बॉलीवुड की बेबी डॉल यानी की सनी लियोन आए दिन सोशल मीडिया में अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करती ही रहती हैं। फिर वह चाहे इंस्टाग्राम हो या फिर ट्विटर उनके फैंस उनकी हर बात को जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। पर हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेर किया, उसमें वह नहीं हैं। इसके बावजूद भी उस वीडियो को अब तक 315,651 लोग देख चुके हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि जब वीडियो मे सनी लियोन नहीं हैं, तो कौन है? आपको बता दें कि कुछ महीने पहले सनी लियोन के भाई संदीप वोहरा ने अपनी गर्लफ्रेंड करिश्मा नायडू से शादी की थी। यह शादी लॉस एंजेलिस के एक गुरुद्वारे में संपन्न हुई थी, तो वीडियो मे दिखने वाली लड़की कोई और नहीं बल्कि सनी लियोन की भाभी करिश्मा नायडू हैं।

याद दिला दें कि भाई की शादी में सनी लियोन के पंजाबी स्टाइल ने जमकर फैंस को इंप्रेस किया था। पर आपको जानकर हैरानी होगी कि सनी लियोन की तरह ही उनकी भाभी भी काफी खूबसूरत और हॉट हैं। करिश्मा भी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन पति संदीप ओर ननद सनी की फोटोज भी जमकर शेयर करती हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए सनी लियोन का शेयर किया हुआ उनके भाई-भाई का वीडियो

आगे की स्लाइड में देखिए सनी लियोन की भाभी करिश्मा की हॉट तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए सनी लियोन की भाभी करिश्मा की हॉट तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए सनी लियोन की भाभी करिश्मा की हॉट तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए सनी लियोन की भाई के साथ फोटो



Next Story