×

सनी ने इंस्टा पर फोटो शेयर कर किया खुलासा, ये हैं उनके पति

Manali Rastogi
Published on: 29 Jun 2018 12:18 PM IST
सनी ने इंस्टा पर फोटो शेयर कर किया खुलासा, ये हैं उनके पति
X

मुबंई: सनी लियोनी एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, 'करणजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' एक वेब सीरीज जल्द ही लांच होने वाली है। ये वेब सीरीज एक बायॉपिक है, जोकि सनी के जीवन पर आधारित है। वैसे इस फिल्म को लेकर सनी ने एक खुलासा किया है।

सनी ने इस बात से पर्दा उठाया कि इस बायॉपिक में उनके पति का किरदार कौन निभा रहा है। सनी ने बताया कि वेब सीरीज में उनके पति का किरदार दक्षिण अफ्रीकी ऐक्टर मार्क बकनर निभा रहे हैं। वहीं, सनी इसमें अपना किरदार खुद प्ले कर रही हैं। बता दें, सनी के रियल लाइफ पति डैनिअल वीबर उनके जीवन में काफी महत्वपूर्ण इंसान हैं।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story