×

बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन ने तोड़ा फैंस का दिल, जानें क्या कहा?

shalini
Published on: 11 July 2016 2:39 PM IST
बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन ने तोड़ा फैंस का दिल, जानें क्या कहा?
X

[nextpage title="next" ]

sunny leone

मुंबई: बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे उनके फैंस का दिल टूट जाएगा। फैंस ही नहीं फिल्म निर्माताओं को भी धक्का लगेगा। सनी लियोन ने संकेत दिया है कि वह फिल्मों में काम बंद कर सकती हैं। हालांकि उन्होंने कोई समय सीमा नहीं बताई है।

क्या कहा है सनी लीयोन ने?

-सनी का कहना है कि अभी फिल्मों में काम करने का मतलब यह नहीं है कि वह हमेशा फिल्मों में काम करती रहेंगी।

-एंटरटेनमेंट बिजनेस में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को वहां से निकल कर अन्य फील्ड्स में भी काम करना चाहिए।

यह भी पढ़ें...रानी पद्मावती बनेंगी दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह निभाएंगे खिलजी का रोल

और क्या कहना है सनी लीयोन का

सनी ने कहा ‘मैं हमेशा फिल्मों में काम नहीं करुंगी। अगर आप एक कारोबारी व्यक्ति या मनोरंजन से जुड़े व्यक्ति के तौर पर सफल होना चाहते हैं, तो आपको हर संभव तरीका खोजना होगा। मेरे लिए फिल्मों का सिलसिला हमेशा जारी नहीं रहेगा। अंत होगा। लेकिन सवाल भी है कि इसके बाद क्या?'

यह भी पढ़ें...चंडीगढ़ में हुआ न्यूली वेड विवेक और दिव्यांका का ग्रैंड रिसेप्शन

बता दें कि जिस्म-2 के बाद सनी लियोन ने ‘जैकपॉट', ‘रागिनी एमएमएस 2' और ‘एक पहेली लीला' जैसी कई फिल्मों में काम किया। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘रईस' के लिए हाल ही में सनी लियोन ने एक आइटम सॉंग की शूटिंग भी की है।

-एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस सनी लियोन साल 2011 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस' सीजन पांच के जरिए इंडिया आईं।

-साल 2012 में वह अपनी पहली फिल्म ‘जिस्म-2' में नजर आईं थी।

आगे की स्लाइड्स में देखिए सनी लियोन की फोटोज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

sunny leone

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

sunny leone

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

sunny-01

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story