×

सुपर डांसर 3 के इस कंटेस्टेंट्स की कहानी सुनकर भावुक हुई शिल्पा, लिया ऐसा फैसला

suman
Published on: 13 Jan 2019 6:47 AM IST
सुपर डांसर 3 के इस कंटेस्टेंट्स की कहानी सुनकर भावुक हुई शिल्पा, लिया ऐसा फैसला
X

जयपुर:शनिवार को रिएलिटी शो 'सुपर डांसर 3' के फाइनल ऑडिशन्स हुए। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने जजों को अपना टैलेंट दिखाया। लेकिन 9 साल के कंटेस्टेंट तेजस वर्मा के टैलेंट से तीनों जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु बिल्कुल हैरान रह गए। तीनों ने तेजस को स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

लेकिन इसके बाद तेजस की मां ने जो कहानी सुनाई उसे सुनकर वहां मौजूद सभी काफी इमोशनल हो गए। तेजस की मां ने बताया कि तेजस अपनी और अपने भाई की फीस 2 साल से खुद भर रहा है। ये सुनकर सभी दंग रह गए। अनुराग कहते हैं कि इस बात को सुनकर हमें गर्व करना चाहिए या दुखी होना चाहिए समझ ही नहीं आ रहा है। शिल्पा फिर कहती हैं कि इस बच्चे में बहुत टैलेंट है, लेकिन कभी-कभी प्रैशर की वजह से टैलेंट कम हो जाता है। जिसके बाद शिल्पा ने तेजस की पढ़ाई का खर्च उठाने का फैसला किया।



suman

suman

Next Story