×

Superman Release Date: सुपरमैन का पहला लुक हुआ जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Superman Release Date: सुपरमैन फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया गया हैं, इसके साथ ही सुपरमैन फिल्म की रिलीज डेट पर से भी पर्दा उठ चुका हैं, जानिए कब होगी रिलीज

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 7 May 2024 3:36 PM IST
Superman Legacy Release Date Cast
X

Superman Legacy Release Date Cast 

Superman Legacy Release Date: सुपरमैन (Superman) का पहला लुक जारी कर दिया गया है। इसका निर्देशन जेम्स गन ने किया है। फिल्म में मैन ऑफ स्टील की भूमिका डेविड कोरेनस्वे ने निभाई है। उनका ये शूट काफी ज्यादा गंदा व घिसा-पिटा लग रहा है। जिससे पता चलता हैं कि Superman आने वाले दिनों में एक भंयकर लड़ाई लड़ते हुए नजर आने वाला है। सुपरमैन का फर्स्ट लुक साझा करते हुए मेकर्स ने फोटो को एक कैप्शन के साथ साझा किया गया था जिसमें लिखा था, "तैयार हो जाओ। #Superman। 7.11.25।" इसके साथ ही Superman कब रिलीज होगी और सुपरमैन के किरदार में कौन नजर आने वाला है। इसपर से पर्दा उठ चुका है।

सुपरमैन कब रिलीज होगी (Superman Release Date)-

Superman का फर्स्ट लुक आज जारी कर दिया गया है। जिसकों दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। इसके साथ ही सुपरमैन के रिलीज डेट पर से भी पर्दा उठ चुका हैं। बता दे कि Superman के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पडे़गा। क्योकि सुपरमैन 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सुपरमैन कास्ट (Superman Cast Name)-

सुपरमैन की भूमिका में जहाँ David Corenswet नजर आएंगे। तो वहीं इनके अलावा सुपरमैन में राचेल ब्रोसनाहन, निकोलस हाउल्ट और नाथन फ़िलियन जैसे अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

सुपरमैन का रियल नाम क्या हैं (Superman Real Name)-

सुपरमैन (Superman) का किरदार निभाने वाले अभिनेता का रियल नेम David Corenswet है। इनको Superman के रूप में एक बड़ा ब्रेक मिल रहा है। जो इनके लिए जिंदगीभर यादगार रहेगा। ये पहली बार एक प्रमुख हॉलीवुड टेंटपोल फिल्म का नेतृत्व कर रहे हैं। 30 वर्षीय David Corenswet को रियान मर्फी द्वारा निर्मित Netflix series, “The Politician” and “Hollywood में देखा गया है। Superman से पहले ये पर्ल फिल्म में नजर आएं थे। जो मिया गोथ अभिनीत टी वेस्ट द्वारा निर्देशित हॉरर फिल्म थी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story