×

OMG: पुराने दोस्तों संग काम करने को लेकर कुछ ऐसा बोली सुपरमॉडल केट मॉस

By
Published on: 7 Nov 2017 1:50 PM IST
OMG: पुराने दोस्तों संग काम करने को लेकर कुछ ऐसा बोली सुपरमॉडल केट मॉस
X

लॉस एंजेलिस: सुपरमॉडल केट मॉस का कहना है कि वह अपने पुराने दोस्तों के साथ काम का हमेशा आनंद लेती हैं क्योंकि यह उनके काम को और मजेदार बनाता है। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 43 वर्षीया सुपरमॉडल ने इस बात को स्वीकार किया है कि वह अपने पुराने दोस्तों के साथ काम का आनंद लेती हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: एक्शन-थ्रिल के साथ रिलीज हुआ ‘टाइगर जिंदा है’ का दमदार ट्रेलर

उन्होंने अपने करियर के बारे में टेलीग्राफ समाचार पत्र से बात करते हुए कहा, "मुझे रचनात्मक प्रक्रिया पसंद है और मुझे अपने कुछ पुराने दोस्तों के साथ काम का मौका मिला, जो हमेशा मजेदार रहा है।"

यह भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ समेत खेल विभूतियों को मिलेगा पुरस्‍कार, ताइक्‍वांडो फेडरेशन का प्रोग्राम

कैटवॉक आइकन ने अपनी नामांकित मॉडलिंग एजेंसी भी स्थापित की है और वह साथी मॉडल्स के साथ कैमरे के दूसरी तरफ भी काम का आनंद लेती हैं।

मॉस की पूर्व साथी जेफरसन हैक के साथ लीला नाम की 15 वर्षीया बेटी है।

यह भी पढ़ें: अगले साल दिखेंगी कुछ ऐसे अवतारों में नजर आएंगी चित्रांगदा सिंह

उन्होंने कहा, "कैमरे के दूसरी ओर रहकर काम करना और नई प्रतिभाओं को विकसित करने में मदद करना शानदार है।"

-आईएएनएस



Next Story