TRENDING TAGS :
KGF 3 Update: यश की KGF 3, जानिए कब होगी रिलीज, आया बड़ा अपडेट
KGF 3 Update: KGF 2 के बाद दर्शक इंतजार कर रहे थे कि क्या अब मेकर्स KGF का तीसरा पार्ट भी बनाएंगे, फिलहाल अब केजीएफ 3 पर अपडेट आ गया है, आइए बताते हैं।
KGF 3 Update (Photo- Social Media)
KGF 3 Latest Update: साउथ सुपरस्टार यश के बारे में जब भी बातें होती हैं तो उनकी फिल्म "KGF" की जरूर चर्चा होती है, क्योंकि यश की केजीएफ को दुनिया भर में तारीफें मिली थीं, सिर्फ फिल्म ही नहीं, बल्कि यश की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की गई थीं, यहां तक कि आज भी की जाती है। "KGF" फिल्म के दो पार्ट्स आ चुके हैं, और दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर हुईं थीं। "KGF 2" के बाद दर्शक इंतजार कर रहे थे कि क्या अब मेकर्स KGF का तीसरा पार्ट भी बनाएंगे, फिलहाल अब केजीएफ 3 पर अपडेट आ गया है, आइए बताते हैं।
KGF 3 पर यश कुमार का बयान (Yash Statement On KGF3)
KGF फिल्म लवर्स कबसे इंतजार में थे कि कब "केजीएफ 3" का ऑफिशियल ऐलान होगा, और अब जाकर इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि यह बात सामने आ चुकी है कि केजीएफ 3 बन रही है या नहीं। इस बात का खुलासा खुद सुपरस्टार यश ने कर दिया है। जी हां! यश ने बताया कि केजीएफ 3 जरूर बनेंगी, लेकिन अभी इसमें बहुत लंबा समय लगने वाला है।
यश ने केजीएफ 3 के बारे में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बयान दिया। उन्होंने केजीएफ 3 पर बात करते हुए कहा, "KGF 3 पक्का बनेगी, लेकिन इस समय मैं अपने दो अन्य प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं।" यश ने यह भी कहा कि मेकर्स "केजीएफ 3" पर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते, क्योंकि वे कुछ बड़ा बनाना चाहते हैं, ताकि दर्शक एंज्वाय कर सकें और उन्हें हम पर गर्व हो।" यश के इस बयान से साफ है कि दर्शक उन्हें एक बार फिर रॉकी भाई के किरदार में जलवा दिखाते हुए देख सकेंगे।
यश अपकमिंग फिल्म (Yash Upcoming Films)
यश इन दिनों अपनी दो बड़ी बजट वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रहें हैं। वे इन दिनों अपनी फिल्म "टॉक्सिक" की शूटिंग में व्यस्त चल रहें हैं, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। इसके अलावा यश के पास "रामायण" नामक फिल्म भी हैं, जिसमें वे रावण का किरदार निभाएंगे।