×

आंखों से वार करने वाली प्रिया के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

suman
Published on: 21 Feb 2018 4:46 AM
आंखों से वार करने वाली प्रिया के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
X

मुंबई: मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश ने अपने खिलाफ आपराधिक केस रद्द कराने के लिए हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस केस पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। फिल्म के निर्देशक ओमर अब्दुल वहाब इस मामले में सह-याचिकाकर्ता हैं। उनकी फिल्म का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें प्रिया अपने खास अंदाज में नजर आई थीं।

यह पढ़ें...‘वन एंड ओनली’ से फैंस को विराट कोहली ने मिलवाया, आप भी देखें

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि मलयालम फिल्म ‘ओरु अडार लव’ के गाने ‘मनिक्या मलारया पूवी’ पर उठा विवाद बेमतलब है। ये मालाबार क्षेत्र के मुस्लिमों का एक लोकगीत है। इसमें पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी खदीजा के प्रेम की तारीफ की गई है। याचिका के मुताबिक गाना 1978 में कवि पीएमए जब्बार ने लिखा था। 40 साल से केरल के मुसलमान इस गाने को खुशी खुशी गाते हैं। सारा मसला गैर मलयालम भाषी लोगों की समझ का है। उन्होंने गाने का गलत अर्थ लगाया और केस दर्ज कराने शुरू कर दिए।

suman

suman

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!