×

Surbhi Jyoti Husband: कौन हैं सुरभि ज्योति के पति सुमित सुरी और कितने आमिर हैं जानें

Who is Surbhi Jyoti Husband Sumit Suri : सुरभि ज्योति करने जा रही है सुमित सुरी संग विवाह, जानिए कौन है सुमित सुरी जिसके साथ सुरभि ज्योति लेंगी सात फेरे

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 22 Oct 2024 9:56 AM IST (Updated on: 22 Oct 2024 10:01 AM IST)
Surbhi Jyoti Husband Sumit Suri
X

Who is Surbhi Jyoti Husband Sumit Suri  

Surbhi Jyoti Husband: टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री जिन्होंने एकता कपूर के नागिन सीरियल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है हम बात कर रहे हैं सुरभि ज्योति कि जिन्होंने ना केवल टीवी सीरियल में ही वेब-सीरीज में भी काम किया है। अब जाकर Surbhi Jyoti शादी करने जा रही हैं। उनकी शादी की तारीख भी तय हो गई है। चलिए जानते हैं कौन हैं सुरभि ज्योति के पति और कब लेंगी सुरभि ज्योति सात फेरे

सुरभि ज्योति के पति सुमित सुरी कौन हैं (Who is Surbhi Jyoti Husband Sumit Suri)-

सुरभि ज्योति और सुमित सुरी की प्यार की कहानी 2018 में शुरू हुई थी। लेकिन दोनों ने कभी भी इस रिश्ते को पब्लिकी स्वीकार नहीं किया है। दोनों की मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो के शूटिंग के दौरान हुई थी। जिसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। सुमित सुरी का जन्म 14 दिसंबर को हुआ था। इन्होंने विज्ञापनों समेत बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा सुमित सुरी ने खुद का 2019 में एक प्रोडक्शन हाउस गुड हैंड्स फिल्म्स शुरू किया। जोकि टीवी विज्ञापनों, डिजिटल और कॉर्पोरेट फिल्मों, ब्रांड वीडियो और प्रिंट अभियानों के लिए काम करता है।

सुमित सुरी की फिल्में न वेब-सीरीज (Sumit Suri Movies And Web Series)-

सुमित सुरी ने चेतावनी, क्या बकवास है, बबलू हैप्पी है,सुर्खाव, एक अरब रंग की कहानी, 14 फेरे जैसी फिल्मों और इसके साथ ही परीक्षण मामला और घर एएलटी बालाजी की वेब-सीरीज में काम किया है । इसके अलावा रियलटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 4 में भी नजर आ चुके हैं।

सुरभि ज्योति की शादी कब है (Surbhi Jyoti Marriage Date)-

सुरभि ज्योति बॉयफ्रेंड सुमित सुरी संग 27 अक्टूबर 2024 को उत्तराखंड के जिम कॉरबेट नेशनल पार्क में शादी करेंगी। उनकी शादी में केवल खास दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल रहेंगे। इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती है।

सुरभि ज्योति और उनके पति सुमित सुरी में से कौन ज्यादा अमीर है (Surbhi Jyoti Husband Sumit Suri Net Worth)-

सुरभि ज्योति एक फेमस एक्ट्रेस हैं। सुरभि ज्योति ने टीवी सीरियल, विज्ञापनों और वेब-सीरीज में काम किया है। जिससे उन्होंने अबतक 22 करोड़ रूपए (Surbhi Jyoti Net Worth In Rupees) तक की संपत्ति एकत्रित की है। तो वहीं उनके पति सुमित सुरी जोकि एक बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। इनके नेटवर्थ के बारे में किसी खास प्रकार की जानकारी नहीं प्राप्त है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story