TRENDING TAGS :
Retro Teaser: सूर्या 44 का आज टाइटल के साथ ही एक्शन से भरपूर टीजर जारी
Suriya 44 Movie Retro Teaser Review: साउथ के सुपरस्टार सूर्या की अपकमिंग फिल्म के टाइटल के साथ ही टीजर आ रिलीज कर दिया गया है, चलिए जानते हैं रेट्रो का टीजर कैसा है
Suriya 44 Teaser Out: साउथ के सुपरस्टार सूर्या जिनको उनके बेहतरीन अभिनय की वजह से नेशनल अवॉर्ड तक से सम्मानित किया जा चुका है। अब जाकर सूर्या की अपकमिंग फिल्म यानि सूर्या 44 का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। सूर्या 44 के टीजर के साथ ही इसका टाइटल भी रिलीज किया गया है। सूर्या 44 का टाइटल रेट्रो रखा गया है। चलिए जानते हैं कैसा है सूर्या की अपकमिंग फिल्म रेट्रो का टीजर
सूर्या 44 मूवी यानि रेट्रो का टीजर हुआ रिलीज (Suriya New Movie Retro Teaser Out In Hindi)-
सूर्या की 44वीं फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने किया है। फिल्म का निर्माण सूर्या की 2डी और कार्तिक सुब्बाराज की स्टोन बेंच द्वारा किया गया है। संतोष नारायण ने Retro Movie के लिए संगीत का निर्माण किया है। तो वहीं आज फिल्म के मेकर्स ने Suriya 44 के टाइटल के साथ ही टीजर रिलीज कर दिया है। फिल्म में सूर्या डबल किरदार में नजर आएं हैं।
सूर्या के साथ इस फिल्म में पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। सूर्या और पूजा हेगड़े के अलावा जोजू जॉर्ज, करूणाकरण और जयराम मुख्य भूमिका में हैं। कुछ महीने पहले ही फिल्म की घोषणा की गई थी। अब फिल्म की शूटिंग का काम पूरा हो चुका है। ये एक रोमांटिक फिल्म है। जो कि एक्शन से भरपूर होने वाली है। मेकर्स ने क्रिसमस के अवसर पर यानि 25 दिसंबर 2024 को Retro का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर में रोमांटिक सीन्स के साथ ही साथ एक्शन सीन्स भर-भरकर देखने को मिला है। तो वहीं चलिए जानते हैं सूर्या की फिल्म रेट्रो का टीजर रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। फैंस को Retro के टीजर के बाद अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
सूर्या 44 यानि रेट्रो रिलीज डेट (Suriya Retro Movie Release Date In Hindi)-
सूर्या और पूजा हेगड़े की फिल्म रेट्रो सिनेमाघरों में गर्मियों के मौसम में रिलीज होगी।