×

सुशांत केस: रिया के पिता पर गहराया शक, पहले रह चुके हैं ये बड़े अधिकारी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती के बाद उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। ऐसे में जब घर से ईडी के लिए निकले रिया के पिता को मीडिया ने चारों तरफ से घेर लिया।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 27 Aug 2020 7:35 PM IST
सुशांत केस: रिया के पिता पर गहराया शक, पहले रह चुके हैं ये बड़े अधिकारी
X
रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती के बाद उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। ऐसे में जब घर से ईडी के लिए निकले रिया के पिता को मीडिया ने चारों तरफ से घेर लिया। इतना ही नहीं, कुछ मीडिया रिपोर्टर उनका हाथ खींचते तक नजर आए अपनी ही सोसायटी के कंपाउंड में पिता के साथ मीडिया की इस खींचातानी का वीडियो शेयर करते हुए रिया चक्रवर्ती ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

यह पढ़ें...कम्युनिस्ट पार्टी का योगी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप

कैसे जिंदा रहेगा परिवार

रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ये हालत मेरी बिल्डिंग के अंदर की है, जो आदमी इस वीडियो में नजर आ रहा है, वो मेरे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती (रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर) हैं। हम अपने घर से निकलकर ईडी, सीबीआई और हम जांच एजेंसी की मदद करना चाहते हैं। मेरे और मेरे परिवार की सुरक्षा को खतरा है।

पुलिस नहीं कर रही मदद

हम लोकल पुलिस स्‍टेशन भी गए, लेकिन हमें कोई मदद नहीं मिली है जांच कर रही एजेंसियों को भी बताया है कि हम आप तक पहुंचना चाहते हैं लेकिन उन्‍होंने भी कोई मदद नहीं की। आखिर ये परिवार कैसे जिंदा रहेगा ?

यह पढ़ें...अस्पताल में गंदगी पर बिफरे DM, EO को हटाने और साफ-सफाई के दिए निर्देश

मीडिया पर लगाया आरोप

रिया ने आगे लिखा, मैं मुंबई पुलिस से हमारी सुरक्षा की गुहार लगाती हूं ताकि हम जांच कर रही एजेंसियों की मदद कर सकें। कोरोना के इस दौर में कम से कम बेसिक कानून का तो पालन करना चाहिए। रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत की है कि जब वह शौविक को छोड़कर गेस्टहाउस से निकल रहे थे तब मीडिया ने उन्हें फॉलो किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया उन्हें और उनकी फैमिली को परेशान कर रही है।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story