×

एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता के साथ डेट पर स्पॉट किए गए सुशांत सिंह राजपूत, क्या फिर हो जाएंगे एक?

By
Published on: 9 May 2017 12:11 PM IST
एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता के साथ डेट पर स्पॉट किए गए सुशांत सिंह राजपूत, क्या फिर हो जाएंगे एक?
X

sushant-singh-ankita

मुंबई: कहते हैं कि जोड़ियां आसमानों में बनती हैं। धरती पर अगर वे अलग होते हैं, तो जल्द ही वे एक-दूसरे के पास भी आ जाती हैं। साल 2009 में जीटीवी के एक सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से सुशांत और अंकिता एक-दूसरे के करीब आए थे। वह सीरियल 2014 तक चला था।

करीब 6 साल तक सुशांत और अंकिता लिव-इन में भी रहे थे दोनों शादी करनेवाले थे। पर बाद में इनके ब्रेक अप की खबरें आने लगीं। बताया गया कि जब से सुशांत सिंह ने बॉलीवुड के कदम रखा, तब से वह अंकिता से दूरियां बनाने लगे थे। इस जोड़ी के ब्रेकअप की जमकर चर्चा हुई थी।

लेकिन अचानक अलग हो गए और दोनों के अलग होने की किसी खास वजह का भी खुलासा नहीं हुआ। उनके ब्रेकअप की खबर से फैंस का दिल टूट सा गया था। लेकिन अब एक अच्छी खबर है। खबरें हैं कि हाल ही में सुशांत और अंकिता लोखंडे एक कॉफ़ी डेट पर गए थे। एक लीडिंग वेबसाइट की मानें तो इस जोड़ी को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में कॉफ़ी डेट पर देखा गया। इतना ही नहीं दोनों बाहर भी साथ ही साथ गए।

आगे की स्लाइड में देखिए इस जोड़ी की कुछ पुरानी दिलकश तस्वीरें

sushant-singh-ankita

आगे की स्लाइड में देखिए इस जोड़ी की कुछ पुरानी दिलकश तस्वीरें

sushant-singh-ankita

आगे की स्लाइड में देखिए इस जोड़ी की कुछ पुरानी दिलकश तस्वीरें

sushant-singh-ankita

आगे की स्लाइड में देखिए इस जोड़ी की कुछ पुरानी दिलकश तस्वीरें

sushant-singh-ankita

आगे की स्लाइड में देखिए इस जोड़ी की कुछ पुरानी दिलकश तस्वीरें

sushant-singh-ankita



Next Story